G News 24 :ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए चलाए जा रहे धर्मांतरण का हुए पर्दाफ़ाश !

 दौलतमंद बनने की चाहत में अंधे नाबालिग हिंदू बच्चों को…

ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए चलाए जा रहे धर्मांतरण का हुए पर्दाफ़ाश !


नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुहाने पर मौजूद यूपी के गाजियाबाद जिले की हदों में ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए चलाए जा रहे ऑनलाइन धर्मांतरण की तफ्तीश में गाजियाबाद पुलिस को एक के बाद एक कई सनसनीखेज तथ्य पता चले हैं। मालूम पड़ा है कि भारत में इस घिनौने खेल का मास्टरमाइंड शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो के नेटवर्क में मौजूद दलालों ने इस काले और हिंदू विरोधी जाल में फंसे हिंदू नाबालिगों को जुंए की बिसात पर पहले उन्हें हराकर फिर जिताकर बर्बाद करने के महाभारत का सा चक्रव्यूह रचा था। ऑनलाइन गेमिंग ऐप इन षडयंत्रकारियों के जाल में जुंआ खेलकर घर बैठे ऑनलाइन दौलतमंद बनने की चाहत में अंधे नाबालिग हिंदू बच्चों को यह गैंग पहले तो बाजी पर बाजी जुएं में हराता था। यह हराने का काम भी इसी बद्दो के ट्रेंड/माहिर भाड़े के चेले-चपाटे किया करते थे। 

महाराष्ट्र के ठाणे में मौजूद बद्दो जब देखता था कि अनजाने में ही इनके जाल में फंसने को बेताब कोई हिंदू नाबालिग बच्चा हर हारती हुई बाजी से हताश होकर अब जीतकर दौलतमंद बनना चाहता है। या जीतने के लिए व्याकुल हो चुका है। ऐसे में यह गैंग जाल में फंसने वाले संभावित शिकार (हिंदू नाबालिग बच्चा या किशोर) को कुरान की कुछ आयतें हिंदी में लिखकर भेजता। इस हिदायत के साथ कि कुरान की यह आयतें अगर याद करके वो ऑनलाइन जुएं में अगला पासा या चाल चलेगा तो शायद उसे जीत हासिल हो जाए क्योंकि कुरान की यह आयतेंं बहुत ताकतवर हैं। पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद अजय मिश्र ने इस घिनौने कृत्य की इनसाइड स्टोरी के अन्य तमाम अनछुए अंदर के पहलुओं पर विशेष बातचीत के दौरान कहा इस ऑनलाइन धर्मांतरण के जाल में कानून का घुसना जितना ज्यादा जरूरी था। उतना ही यह काम मुश्किल भरा भी था। क्योंकि हमारी (पुलिस की) जरा सी जाने-अनजाने चूक या गलती के चलते। हिंदुस्तान विरोधी गतिविधियों में लिप्त यह खतरनाक गैंग पलक झपकते गायब हो सकता था। इस गैंग का जाल मकड़ी के जाले सा घना मिला है। 

जिसके अंदर घुस जाना ही बड़ी सफलता है। उन्होंने बताया कि अभी हमारे कब्जे में और इस षडयंत्र के मुख्य आरोपी शाहनवाज मकसूद खान उर्फ बद्दो से अभी काफी कुछ उगलवाना बाकी बचा है। मैं चाहूंगा कि इस मामले में और भी वे पीड़ित जो कानूनी पचड़ों और पुलिस थाने चौकी के धक्के खाने के डर से सामने निकल कर नहीं आ रहे हैं। वे भी तत्काल सामने निकल कर गाजियाबाद पुलिस से संपर्क करें ताकि जल्दी से जल्दी बाकी पीड़ितों को भी इस गैंग के चंगुल से निकाल कर इस गैंग की जड़ों खोदकर इसकी बुनियाद ही नेस्तनाबूद की जा सके। उन्होंने आगे बताया कि अब तक जांच में और जो कुछ सामने आ चुका है। आइंदा जब बद्दो और उसके अन्य साथियों की गिरफ्तार के बाद उनसे जब गहन पूछताछ शुरू होगी। तो उम्मीद है कि यह भारत विरोधी ताकतें तबाह कर ली जाएंगी। क्योंकि इस सनसनीखेज कांड के खुलासे से कई मजबूत सबूत और गवाह तो हमें (मामले का भांडाफोड़ करने वाली गाजियाबाद पुलिस) हाथ लग ही चुके हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments