G News 24 :टक्कर से टेंपो में सवार एक लडक़े की मौत दो घायल

 तेज रफ्तार डंपर ने टेम्पो को मारी टक्कर...

टक्कर से टेंपो में सवार एक लडक़े की मौत  दो घायल

ग्वालियर। पड़ाव इलाके में एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही टेम्पो को टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार एक लडक़े की कुचलने से मौत हो गई है, जबकि टेम्पो चालक सहित दो लोग घायल है। हादसे के बाद डंपर को छोडक़र चालक भाग गया है। घटना रविवार सुबह 7 बजे पड़ाव इलाके की है।

डंपर फूलबाग की तरफ से आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को निगरानी में लेकर घायलों को जयारोग्य हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। मृतक डबरा का रहने वाला था और मामा के घर जा रहा था। पर रास्ते में ही उसे मौत ने आ घेरा।

डबरा के गंजीपुरा निवासी 21 वर्षीय सागर कुमार ग्वालियर में ही जॉब करता है। रविवार सुबह 7 बजे वह स्टेशन पहुंचा और यहां से वह अपने मामा के घर नई सडक़ जा रहा था। वह स्टेशन से टेम्पो में सवार हुआ था। उसके अलावा टेम्पो में एक मीरा नाम की महिला और टेम्पो चालक कल्लम खां था। अभी टेम्पो स्टेशन से निकलकर पड़ाव इलाके में पहुंची ही थी कि सामने से फूलबाग से तेज रफ्तार में आ रहे डंपर क्रमांक एमपी07 जीए 6993 के चालक ने तेजी लापरवाही से चलाते हुए टेंपो में टक्कर मार दी। 

टक्कर लगते ही टेंपो पलट गया। आगे सवार सागर उसके नीचे दबकर कुचल गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी, जबकि यात्री मीरा देवी व टेंपो चालक कल्लम खां घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है। फिलहाल घायल खतरे से बाहर बताए गए हें।पुलिस को मृतक के परिजन ने बताया है कि ग्वालियर में सागर के मामा रहते हैं और वह यहां जॉब करता है।

 सुबह वह स्टेशन से अपने मामा के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन उसे नहीं पता था कि रास्ते में मौत उसका इंतजार कर रही है। ऐसा भी पता लगा है कि मृतक पहले पीछे बैठा था, लेकिन कुछ ही सेकंड पहले आगे की सीट खाली होने पर वह आगे आकर बैठ गया था। उसी समय हादसा हो गया। इस मामले में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पड़ाव पुलिस का कहना है कि जिस डंपर से हादसा हुआ है उसे निगरानी में ले लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments