G News 24 :लोडिंग वाहन और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर ही मौत !

घायल को अस्पताल पहुंचाया

लोडिंग वाहन और बाइक में हुई जोरदार भिड़ंत, युवक की मौके पर ही मौत !

ग्वालियर। शहर में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। ताजा मामला ग्वालियर शहर का है जहां एक लोडिंग वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में बाइक पर सवार दो युवक में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार घटना गोल पहाडिय़ा स्थित गुप्तेश्वर मंदिर एबी रोड की है। हादसे के बाद लोडिंग वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोडिंग वाहन को जब्त कार्रवाई की है। मामला जनकगंज थाना क्षेत्र का है। मृतक का नाम आर्यन जाटव और दुर्घटना में घायल का नाम रेहान है दोनों ही युवक संजय नगर पानी की टंकी के पास के निवासी हैं। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments