शहर की विरासत से परिचित कराने वाले ...
प्रगतिरत कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण : सीईओ
ग्वालियर | शहर के वैभव एवं विरासत को और निखारने एवं शहर में प्रवेश करने वाले नागरिकों को शहर की विरासत से परिचित कराने के उददेश्य से स्मार्ट सिटी ग्वालियर द्वारा बनाए जा रहे प्रवेश द्वार के कार्य़ का आज शुक्रवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने निरीक्षण किया। औऱ संबंधित निर्माण एजेंसी को निमार्ण कार्य समय सीमा मे गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के जरुरी दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी सहीत निर्माण एजेंसी के अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती माथुर ने शहर के चारों प्रवेश द्वारों का अवलोकन किया । भिंड बायपास, पुरानी छावनी, बेला की बाबड़ी, मालवा कॉलेज के पास रोड का निरीक्षण कर इन स्थानो के निर्माण कार्य की प्रगति रिपोर्ट को देखा। इनके साथ संबंधित अधिकारीओ ने सीईओ स्मार्ट सिटी श्रीमती माथुर को विभिन्न प्रवेश द्वार के निर्माण से संबंधित जानकारी विस्तार से दी।
श्रीमती माथुर ने निर्देशित किया कि प्रवेशद्वार के निर्माण में ग्वालियर की ऐतिहासिकता को बखूबी दर्शाने के साथ-साथ इन प्रवेश द्वार पर ग्रीनरी, टॉयलेट व अन्य मूलभूत सुविधाओ का विशेष प्रावधान रखा जाए। ताकि यह प्रवेशद्वार ग्वालियर की पहचान बन सकें और आने वाले आंगतुक इन प्रवेश द्वार पर रुक सकें। श्रीमती माथुर ने इन प्रवेश द्वारों के आगे पीछे लगभग 500-500 मीटर स्थान मे ग्रीनरी और पार्किंग संबंधित कार्यो को भी जल्द शुरु करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये।
0 Comments