G News 24 :केदारपुर में पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण को लेकर को लेकर मुन्ना व सतीश आमने-सामने

 19 को करेंगे सदबुद्धि यज्ञ...

केदारपुर में पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण को लेकर को लेकर मुन्ना व सतीश आमने-सामने

ग्वालियर l बीज निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल और विधायक सतीश सिकरवार व महापौर शोभा सिकरवार के बीच केदारपुर में पट्टे की जमीन पर आवास निर्माण को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुन्नालाल गोयल ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों को मंजूरी संबंधी फाइल चौथी बार एमआइसी ने लौटाई है। अब इस फाइल को मंजूरी के लिए सीधे परिषद में भेजा जायेगा। दूसरी तरफ महापौर डा शोभा सिकरवार का कहना है कि एमआइसी की सहमति से किसी फाइल को मंजूर व नामंजूर किया जाता है न कि महापौर के निर्देश पर। यह निर्णय भी एमआइसी का है।

मुन्नालाल गोयल ने कहा कि कांग्रेस ने जिन गरीब दलितों के आवास पर बुलडोजर चलाए, भाजपा ने उन्हें आवासों के लिए पट्टे दिए,लेकिन कांग्रेस के विधायक सतीश सिकरवार एवं महापौर शोभा सिकरवार उक्त जमीन पर दलितों के आवास बनाए जाने को लकेर अड़ंगा लगा रही हैं, जिसके विरोध में मैं पट्टेधारियों को साथ लेकर 19 जून को उक्त भूमि पर महापौर मंडली को सद्बुद्धि देने हितग्राही परिवारों के साथ यज्ञ करूंगा। एमआइसी ने चौथी बार प्रस्ताव को वापस किया है। जबकि पट्टे अनुसूचित वर्ग के लोगों को दी गई जमीन पर विकास कार्य करने के लिए पौने पांच करोड़ रुपये नगर निगम के खाते में भेज दिये हैं।

 विधायक सतीश सिकरवार का आरोप है कि पहली बार किसी नेता को हेंडपंपों पर अपना नाम लिखवाते देखा है। केदारपुर में जिन लोगों को पट्टे दिये गये हैं, इन नामों के भौतिक सत्यापन कराने के लिए दूसरा पक्ष क्यो तैयार नहीं है। क्योंकि इनमें कई नाम हैं, ऐसे जो कि फुटी कालोनी में कभी नहीं रहते हैं। कुछ नाम चहेतों के हैं। इसलिए इतना हल्ला मचाया जा रहा है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments