साधु संतों की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्ताव हुआ पारित...
अंचल के मठ मंदिरों और आश्रमों की जमीनों से अवैध कब्जे हटाए जाएं : संत-महंत
ग्वालियर। अंचल के साधु संतों और महंतों के संगठन शट दर्शन मंडल की बुधवार को यहां लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित सिद्धपीठ गंगादास की बड़ी शाला में हुई बैठक में मठ मंदिरों और आश्रमों की जमीनों से बेजा कब्जे हटाने की मांग सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि अंचल के संत अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।
महंत कमलदास की अध्यक्षता एवं गंगादास की बड़ी शाला के महंत पूरण वैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास के विशिष्ट आतिथ्य में हुई इस बैठक में ग्वालियर चंबल संभाग के सभी जिलों के संत महंत उपस्थित थे। बैठक में कहा गया कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मठ मंदिरों से लगी जमीनों को वहां के संत महंतों और पुजारियों को देने की बात करते हैं वहीं भू माफिया धार्मिक स्थलों की जमीनों पर कब्जे कर उन्हें खुर्द बुर्द कर रहे हैं।
सम्पूर्ण अंचल में यह स्थिति है, प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। बैठक में मंदिरों और आश्रमों की जमीनों से अवैध कब्जे हटाने की मांग की गई। इसके साथ ही मंदिरों के पुजारियों और महंतों को मिलने वाले नेमुनक ( मानदेय ) को समय पर देने के साथ उसे बढ़ाने की मांग भी की गई। बैठक में 1857 के शहीद संतों की गाथा आजादी के अमृत महोत्सव में शामिल करने और शहीद संतों की स्मृति में शहीद संत स्मारक बनाए जाने की मांग की गई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जल्द ही संत इन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे और मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे। बैठक में हरिदास, राजू दास, रामदास, भरतदास, बरुआ बाबा, कमलपुरी, राजेश्वरा नंद, बालकदास, विष्णु दास, सेवा दास, रामभजनदास, किशनदास, दयानंद गिरी आदि उपस्थित थे।
0 Comments