G News 24 : रिचार्ज नहीं हो सकने वाले कुआ-बाबड़ी का वाटर हार्वेस्टिंग के लिए उपयोग किया जाये:सजग प्रकोष्ठ

 नियमित रूप से जल भराव वाले स्थानों पर तकनीक का इस्तेमाल करते हुए...

रिचार्ज नहीं हो सकने वाले कुआ-बाबड़ी का वाटर हार्वेस्टिंग के लिए उपयोग किया जाये:सजग प्रकोष्ठ

ग्वालियर l “शहर के कुओं से जान का खतरा, इनमें न पेयजल की उम्मीद न री-चार्जिंग की संभावना, भारी जल भराव से हुआ जनजीवन अस्त-व्यस्त” आदि आदि शीर्षक से प्रतिदिन समाचार पत्रों में ख़बरें प्रकाशित हो रही है जो शहर के लिए भारी परेशानी को प्रमाणित करते हुए समाचार है इस संबंध मे सजग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने पत्र लिखते हुए मांग की है की जो कुआ-बाबड़ी रिचार्ज नहीं हो सकते हैं या जहाँ नियमित रूप से जल भराव होता है, उन स्थानों पर पूर्णतः तकनीक का इस्तेमाल करते हुए वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य निगम के पास जमा इस मद से करवाया जाना चाहिए, जिससे कोई दुर्घटना या जनहानि नहीं होगी। वहीं निगम के पास जमा इस राशि का सदुपयोग हो सकेगा और लोगों की प्यास बुझाने में यह कुआ-बाबड़ी प्रत्यक्ष नहीं तो अप्रत्यक्ष रूप से काम आ सकेंगे। 

डॉ अग्रवाल ने कहा की इस पहल से हमारे शहर में जनहानि के साथ जीवन अस्त-व्यस्त भी नहीं होगा। इसके साथ ही, यह लोगों को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। अतएव आपसे अनुरोध है कि हमारे उपरोक्त सुझाव पर गंभीरतापूर्वक विचार कर, कार्यवाही हेतु संबंधितों को उचित दिशा-निर्देश प्रदान करने की कृपा करें ताकि अनुपयोगी कुआ-बाबड़ी का जनहित में उपयोग किया जा सके l मांग करने वालों मे उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल सचिव वसंत अग्रवाल सयुंक्त सचिव आशुतोष अग्रवाल कोषाध्यक्ष निर्मल जैन शेलेश गुप्ता राजीव जैन ब्रजेश भारती आदि शामिल रहे है l

Reactions

Post a Comment

0 Comments