G News 24 :ग्वालियर पुलिस ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में पुनः प्राप्त किया प्रथम स्थान

 मध्यप्रदेश में…

ग्वालियर पुलिस ने सीसीटीएनएस रैंकिंग में पुनः प्राप्त किया प्रथम स्थान

ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस ने माह मई 2023 की सीसीटीएनएस रैंकिंग में म.प्र. में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस रैंकिंग को उच्च स्थान पर बनाये रखने हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज कृष्णावेणी देशावतु द्वारा विशेष रूचि लेकर समय-समय पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये तथा पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल द्वारा भी जिले के समस्त थाना प्रभारियों को सीसीटीएनएस पर क्वालिटी के साथ अधिक से अधिक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया, जिसमें फरियादी की शिकायत दर्ज करने से लेकर आरोपी की गिरफ्तारी व चालान न्यायालय में पेश करने तक की समस्त कार्यवाही को समय सीमा के अन्दर सीसीटीएनएस सिस्टम में ऑनलाइन इन्द्राज कराया गया। 

इस हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयराज कुबेर को सीसीटीएनएस का नोडल अधिकारी बनाकर निरंतर मॉनिटरिंग करने हेतु निर्देशित किया था। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये ग्वालियर पुलिस ने माह मई 2023 की सीसीटीएनएस रैंकिंग में म.प्र. में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा जिले की सीसीटीएनएस टीम द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिये बधाई देते हुए उन्हे पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 

ग्वालियर जिले की रैकिंग को उच्च स्तर पर बनाये रखने की मुख्य वजह हर माह दर्ज हुये मामलों की जानकारी को क्वालिटी के साथ सीसीटीएनएस में 16 अलग-अलग तरीकों से समय सीमा के अन्दर दर्ज करना है। बड़े जिलों का सीसीटीएनएस रैंकिग में प्रथम व द्वितीय आना बड़ी बात होती है। अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा ग्वालियर जिले के थानों में सीसीटीएनएस चलाने वाले ऑपरेटर की मॉनीटरिंग की जा रही है, साथ ही जानकारी की गुणवत्ता में सुधार हेतु उन्हे प्रशिक्षित भी कराया जा रहा है। माह मई की रैंकिंग में म.प्र. में ग्वालियर जिला प्रथम, रतलाम जिले को द्वितीय एवं मंदसौर जिले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। 

ग्वालियर जिला विगत वर्ष व माह में भी सीसीटीएनएस रैंकिंग में प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहा था। सीसीटीएनएस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य कर म.प्र. में ग्वालियर को सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कराने में उप निरीक्षक अमित शर्मा, प्र.आर. आसिफ सिद्विकी, सउनि(क) सचिन्द्र रावत, प्र.आर. अरविन्द भारद्वाज, विजय सिकरवार, सोमेन्द्र सिंह, संजय बनवारिया, सत्येन्द्र सिंह तोमर, प्रआर.(क) नेहा राठौर, गौरव राठौर, कहकशा खान, आरक्षक शिवकुमार यादव, प्रबोध दुबे, हेमराज सिंह तोमर, म.आर. प्रियंका पाण्डेय, नीलम जादौन एवं जिले के थानों में पदस्थ सीसीटीएनएस ऑपरेटर की विशेष भूमिका रही है।

Reactions

Post a Comment

0 Comments