सेवानिवृत्त फायर ऑफीसर एमएस माहौर ने…
आपदा में सुरक्षात्मक रुप से कार्य करने के लिए फायर कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण
ग्वालियर। नगर निगम ग्वालियर द्वारा निगम के फायर बिग्रेड विभाग के कर्मचारियों को आगजनी एवं आपदा की दुर्घटनाओं के दौरान सुरक्षात्मक तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान फायर विभाग के अनुभवी अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को विभिन्न सुरक्षात्मक जानकारियां दी गई।
बालभवन के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्लाटून कमांडर एसडीईआरएफ धर्मेन्द्र वर्मा, मालनपुर फायर विभाग के इंस्पेक्टर सतीश चतुर्वेदी एवं राजनारायण के साथ ही सेवानिवृत्त फायर ऑफीसर एमएस माहौर ने कर्मचारियों को अग्निदुर्घटना एवं आपदा की घटनाओं को लेकर विभिन्न प्रकार की जानकारियां दीं। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत उपायुक्त डॉ अतिबल सिंह यादव, फायर ऑफीसर उमंग प्रधान, विवेक दीक्षित द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ अधिकारियों द्वारा बताया गया कि किसी भी प्रकार की दुर्धटना हो धैर्य एवं सावधानी के साथ पूर्ण संसाधनों से युक्त होकर दुर्घटना को रोकने का कार्य करें। इसके साथ ही अग्नि दुर्धटना में किस प्रकार की आग को बुझाने में क्या और किस प्रकार उपयोग करना चाहिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अग्निशमन विभाग कर्मचारियों को आग से बचाव और आग लगने पर आपदा से निपटने के गुर सिखाए। आग से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग द्वारा एक लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया। अग्निशमन विभाग के विशेषज्ञों ने खाना बनाने के दौरान चूल्हे से आग लगने की स्थिति में, गैस से आग लगने की स्थिति में उसे बुझाने के तौर तरीके बताए। विशेषज्ञांे द्वारा सभी कर्मचारियों को पूरी सावधानी एवं संसाधनों से कार्य करने की बात कही।
0 Comments