G News 24 :गले में तख्ती डालकर थाने में किया सरेंडर

 बदमाशों में एनकाउंटर का खौफ !

गले में तख्ती डालकर थाने में किया सरेंडर

बहराइच। बहराइच जनपद में इन दिनों पुलिस का डर इतना है कि बदमाश अब खुद गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने को तैयार हैं। पुलिस के एनकाउंटर के खौफ से आज अपराधी स्वयं ही थाने पहुंच कर अपना जुर्म कुबूल कर रहे हैं। क्योंकि अपराधियों को पता चल चुका है कि योगिराज में भागने के लिए जमीन कम पड़ जाएगी और अंत मे पुलिस उनका एनकाउंटर कर देगी।

इसका ताजा मामला श्रावस्ती जनपद के भिनगा कोतवाली से सामने आया है, जहां हत्या व अन्य संगीन धाराओं में वांछित अपराधी पुतराम व राम औतार खुद गले में तख्ती डालकर सरेंडर करने पहुंच गये। दोनों वांछित अभियुक्त अपने गले में तख्ती डाल कर गिड़गिड़ाते हुए भिनगा कोतवाली पहुंचे और पुलिस से कहने लगे कि साहब हमें गोली मत मारो, हम हाजिर हैं। एक सप्ताह पूर्व जनपद के सेमरी चेक पिहानी गांव में करीब 9 लोगों ने मिलकर बीजेपी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष की धारदार हतियार से हमला कर उसकी हत्या करा दी थी।

इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार अपराधियों की तलाश में दबिश दे रही थी तभी पता चला कि दो वांछित अपराधी नेपाल भागने की फिराक में हैं। पुलिस ने दोनों को जंगल में घेर लिया जहां पुलिस और बदमाशों के बीच गोली बारी होने लगी। पुलिस ने एक बदमाश का एनकाउंटर कर दिया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments