दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया द्वारा पांच दिवसीय...
बुद्ध विहार में पांच दिवसीय श्रामणेर धम्म प्रशिक्षण शिविर संपन्न
ग्वालियर। दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इण्डिया द्वारा पांच दिवसीय श्रामणेर धम्म प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धम्मरतन सोमकुंवर एवं प्रदेश प्रभारी बीएच गायकवाड थे। अतिथियों ने तथागत भगवान बुद्ध एवं बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। तत्पश्चात बुद्ध वंदना की गई। इस अवसर पर सामाजिक समरसता के लिए कार्य कर रहे अजाक्स के जिलाध्यक्ष मुकेश मौर्य व समाजसेवी कपिल भार्गव ने मंचासीन भिक्खु संघ को पुष्प व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आरएन बौद्ध ने बताया कि इस पांच दिवसीय शिविर में मुंबई से आए केन्द्रीय प्रशिक्षक भंते सुमेघबोघी एवं पुणे के आरडी गायकवाड थे। कार्यक्रम में डॉ. पदम सिंह, पुत्तू सिंह परिहार, आरबीएस धारिया, आरए मित्तल, देवप्रकाश सिंह, नरेन्द्र गोयल, राधाकृष्ण शाक्य, हरीशचंद्र अष्ठाना, अजय कुमार, दामोदर राजे, महीप नरवरिया आदि उपस्थित रहे।
इससे पहले सुबह 6:30 बजे कार्यक्रम स्थल पंचशील नगर, बुद्ध विहार से प्रभात फेरी निकाली गई। यह रैली उधम सिंह चौराहा, विवेक नगर, सुरेश नगर पेट्रोल पंप, साठफुटा रोड़, मांगलिक भवन सरकारी मल्टी होते हुए वापिस बुद्ध विहार पर समाप्त हुई। इस मौके पर भिक्खु संघ एवं बौद्ध उपासक व उपासिकाएं उपस्थित रहे।
0 Comments