दुनिया का सबसे रहस्यमयी मंदिर…
एक मंदिर ऐसा भी जहां जुड़ जातीं हैं टूटी हुई हड्डियां !
कटनी l देश के हर गांव, कस्बे और शहर में कई मंदिर मिल जाएंगे। इनमें से कुछ मंदिर बेहद प्राचीन हैं तो कुछ रहस्यमयी। इन मंदिरों में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा करने पहुंचते हैं। आज हम आपको अपने देश के एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में आपने शायद ही सुना हो। यह मंदिर इतना रहस्यमयी है कि इस मंदिर में पहुंचते ही इंसान की टूटी हड्डियां भी जम जाती हैं। भक्तों का कहना है कि इस मंदिर में पहुंचने के बाद उनका दर्द और पीड़ा धीरे-धीरे कम हो जाती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के कटनी जिले के एक गांव में स्थित हनुमान मंदिर की।
यह मंदिर किसी चमत्कार से कम नहीं है। क्योंकि यहां और भी लोग पहुंचते हैं जिनकी हड्डियां कहीं से टूटी हुई हैं। यह हनुमान मंदिर कटनी से करीब 35 किमी दूर मोहस गांव में स्थित है। जिसमें कहा जाता है कि यहां लोगों की टूटी हड्डियां कुछ ही दिनों में जुड़ जाती हैं। जानकारी के मुताबिक यहां हर शनिवार और मंगलवार को विशेष पूजा की जाती है. इस वजह से इन दो दिनों में यहां भारी भीड़ रहती है। इसी बीच कोई किसी को स्ट्रेचर पर मंदिर ले आता है, फिर वापस या फिर एंबुलेंस में।
इनमें से ज्यादातर लोगों के पैर या शरीर के किसी अन्य हिस्से में एक टूटी हुई बांह या टूटी हुई हड्डी है और वे दर्द से बुरी तरह रो रहे हैं। कहा जाता है कि जैसे ही भक्त इस मंदिर के परिसर में पहुंचते हैं, उनसे आंखें बंद करने को कहा जाता है। साथ ही उन्हें राम नाम का जाप करने के लिए कहा जाता है। जहां भक्त अपनी आंखें बंद कर लेते हैं, उसी समय पंडित और उनके सहायक पीड़ितों को पत्तियों और जड़ों के रूप में दवा देते हैं और उन्हें अच्छी तरह से चबाकर खाने के लिए कहते हैं। कहा जाता है कि इस दवा के सेवन से रोगी की हड्डियां अपने आप आपस में जुड़ जाती हैं। और कुछ दिनों बाद यह अपने आप ठीक हो जाता है।
0 Comments