शीघ्र आयोजित होगा हेरिटेज वॉक...
जीएमए द्वारा पर्यटन क्रांति की ओर पहला कदम
ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन (जी एम ए) की कार्यकारी समिति की बैठक आज सिटी सेंटर मे सम्पन्न हुई सभा के प्रारम्भ मे GMA के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत करते हुए अनुरोध किया की पिछली बैठक मे तय हुआ था की ग्वालियर मे पर्यटन की प्रचूर संभावनाएं है इसलिए GMA इसके लिए निरंतर कार्यक्रम करेगा आज की बैठक मे प्रमुख रूप से हमें इन बिन्दुओ पर फोकस करना है.
संस्था के मानद सचिव श्री श्याम अग्रवाल ने इसकी विस्तार से जानकारी दी संस्था के संयुक्त सचिव इंजी. मोहित वर्मा द्वारा सभी सम्मानित सदस्यों के समक्ष कार्यसूची में वर्णित बिन्दुओ को रखा गया, इस बैठक में समिति के सभी सदस्यों ने एक मत से सभी सुझावों को मंजूरी दी।
इस बैठक में निर्णय लिया गया की ग्वालियर में पर्यटन उद्योग के विकास के लिए एक हैरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा जिसके अंतर्गत ग्वालियर के पर्यटन स्थलों को वर्गीकृत करके उस पर शहर वासिओ खास कर युवाओं को एक हेरिटेज वाक करवाया जायेगा जिसमे इस बात की भी जानकारी दी जाएगी की यह पर्यटन स्थल क्या विशेषता रखता है इसकी स्थापना से लेकर अभी तक के इतिहास की जानकारी भी उसमे दी जाएगी जिसके लिए GMA के कार्यकारिणी सदस्य डॉ हरिओम सिंघल को सयोंजक बनाया गया वही सोशल मीडिया पर इसका प्रचार प्रसार करने के लिए एक ब्लॉग प्रतियोगिता भी कराई जाएगी.
जिसका प्रमुख विषय ग्वालियर का हेरिटेज पर ब्लॉग होगा इसका सयोजक GMA कार्यकारिणी सदस्य CA ऋषि गोयल को बनाया गया इसके अलवा शहर की औद्योगिक संस्थाओं और व्यापारियों के साथ युवाओं मे स्वरोजगार के प्रेरणादायक कार्यक्रम किया जायेगा जिसमे AIMA के माध्यम से प्रयास किया जायेगा की प्रेरक वक्ता के रूप में श्री महादुहावजी बचे (मुंबई डिब्बवाला) के संचालक को आमंत्रित कर उन्हें ग्वालियर बुलाया जावे
बैठक में मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल कार्यकारी निदेशक डॉ मनोज पटवर्धन,कोषाध्यक्ष ऋषि गोयल, राजेश धमानी, विनीत त्रिपाठी, इंजी विवेक जैन, अशोक शर्मा, डॉ राजीव द्विवेदी, आर के चोपड़ा, संदीप गाबरा, संजीव सिंह आदि मौजूद रहे बैठक के अंत में संस्था के संयुक्त सचिव इंजी मोहित वर्मा द्वारा बैठक में मौजूद सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया.
0 Comments