G News 24:9 जून एवं 10 जून को प्रभावित रहेगा जलप्रदाय

 तिघरा जलाशय के जीर्णोधार के चलते…

9 जून एवं 10 जून को प्रभावित रहेगा जलप्रदाय

ग्वालियर। तिघरा जलाशय के जीर्णोधार कार्य हेतु दिनांक 09-06-2023 को प्रातः 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक स्लूस गेट द्वारा पानी की सप्लाई बंद करने की सहमति दी गई है। जिसके चलते दिनांक 9 जून को सीधी सप्लाई एवं 10 जून 2023 को विभिन्न टंकियों से जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। सहायक यंत्री हेमन्त शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तिघरा जलाशय का जीर्णोधार कार्य कराया जा रहा है। जिस हेतु पानी के नीचे पोइंटिंग का कार्य डाइवर्स के द्वारा कराया जा रहा है। 

स्लूस गेट खुला होने के कारण स्लूस के नजदीक पानी का सक्शन अधिक होने के कारण डाइवर्स के लिए स्लूस के नजदीक मरम्मत सम्पादित करने में बाधा आ रही है। पोइंटिंग कार्य सकुशल सम्पादित करने हेतु स्लूस गेट को बंद करना अति आवश्यक है। इसलिए दिनांक 09-06-2023 को प्रातः 6.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक स्लूस गेट द्वारा पानी की सप्लाई बंद करने की सहमति दी गई है। जिस कारण दिनांक 09.06.2023 को वार्ड 52, 55 हनुमान पहाड़ी एवं गुप्तेश्वर क्षेत्र में सीधी जल प्रदाय व्यवस्था पूरी तरह बंद रहेगी। 

साथ ही दिनांक 10.06.2023 को ग्वालियर एवं दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रक्कास टैंक मुड़िया पहाड़, आमखो, न्यू गोरखी, ओल्ड गोरखी, न्यू शांति नगर, निम्बाजी की खोह, इस्लामपुरा आदि टंकियों से आंशिक रूप से जल प्रदाय हो सकेगा। वहीं दिनांक 10.06.2023 को ग्वालियर पूर्व एवं ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त जल संग्रहण टंकियों से जल प्रदाय व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इसके अतिरिक्त दिनांक  09.06.2023 को गोला का मंदिर, सागरताल से होने वाली जल प्रदाय बिरलानगर, वायूनगर, कवि नगर रचना नगर इत्यादि क्षेत्रों में पूर्णतः बंद रहेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments