G News 24:1100 बाइक सवार युवाओं की अगुवाई में हुआ वीरांगना शहीद ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत

 अ.भा. कवि सम्मलेन में देश के नामचीन कवि आएंगे….

1100 बाइक सवार युवाओं की अगुवाई में हुआ वीरांगना शहीद ज्योति यात्रा का भव्य स्वागत

ग्वालियर। वीरांगना बलिदान मेला के प्रथम दिवस झाँसी से आयी शहीद ज्योति यात्रा का नगर में पलक - पांवड़े बिछाकर भव्य स्वागत किया गया। रानी के शस्त्रों की प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ व शहर के 500 बालकों ने शहीद ज्ञान स्पर्धा में हिस्सेदारी की। कल 18 जून की सायं महानाट्य, शहीद राजगुरु के वंशजों का सम्मान व अ.भा कवि सम्मलेन होगा। आज सायं झाँसी दुर्ग से चल कर आयी शहीद ज्योति महाराज बाड़े से शोभा यात्रा के रूप में शहीद अमरचंद बांठिया की समाधि पर ले जाई गयी। 

शोभा यात्रा सर्राफा बाजार में पुष्प बिछाकर, आतिशबाजी व ढोल-नगाड़ों से वीरांगना की झांकी का स्वागत किया गया। 1100 बाइकधारी युवाओं के गगन भेदी नारे व सैकड़ों वाहनों के साथ चल रहे जन समूह का राम मंदिर, फलका बाजार, शिंदे की छावनी में गाजे बजे से पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ। रानी की समाधी पर बलिदान मेला के संस्थापक अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने ज्योति की अगवानी की व सांसद विवेक शेजवलकर, सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, ज्योति वाहक विक्रम बुंदेला के साथ मशाल स्थापित की। 

मेला प्रांगड़ में स्वराज संस्थान व नगर निगम की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। सुबह नगर के 500 बालकों ने शहीदी चित्रकला व सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में भाग लिया। आज 18 जून को क्रांतिवीर परिजन सम्मान शहीद राजगुरु के वंशज को प्रमुख अतिथि शिवप्रकाश जी व प्रदेश की संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर प्रदान करेंगी। महानाट्य खूब लड़ी मर्दानी का मंचन होगा व देश के नामचीन कवि व प्रख्यात गीतकार संतोषानंद, विनीत चौहान, सुश्री कविता तिवारी, लाफ्टर फेम - हेमंत पांडेय, गजेंद्र प्रियांशु, जानी बैरागी, शम्भू शिखर, शशिकांत यादव, राम भदावर का काव्यपाठ होगा।

Reactions

Post a Comment

0 Comments