G News 24:ऊर्जा मंत्री के बेटे के नाम से गांव में ट्रां‌सफार्मर रखने व अन्य काम के लिए करता था कॉल

 12 का छात्र बिजली कंपनी के अफसरों को ....

ऊर्जा मंत्री के बेटे के नाम से गांव में ट्रां‌सफार्मर रखने व अन्य काम के लिए करता था कॉल

ग्वालियर l ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह उर्फ सागर के नाम से बिजली कंपनी के अधिकारियों को नौकरी व डीपी लगाने के फोन करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़ा गया युवक कक्षा 12वीं पास है। घाटीगांव में रहता है। पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है।

थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि विगत दिवस शिकायत मिली थी कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंंह तोमर के पुत्र रिपुदमन सिंह उर्फ सागर तोमर के नाम से अज्ञात युवक बिजली कंपनी के अधिकारियों को सिफारिशी फोन कर रहा था। इस सूचना की तस्दीक के लिए पुलिस ने पुलिस संदेही के मोबाइल नंबर की पड़ताल करते हुए आरोपी रामबरन बंजारा को बुधवार की रात घाटीगांव में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी रामबरन बंजारा कक्षा 12 का छात्र हैं और अपने पिता व परिजन के साथ घाटीगांव में रहता है। 

पकड़े गए आरोपी ने अपने मोबाइल नंबर को मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह के नाम से ट्रूकॉलर पर सेव कर रिपुदमन का ही फोटो लगा लिया था। इसके बाद वह बिजली अधिकारियों को मंत्री के बेटे के नाम से गांव में ट्रां‌सफार्मर रखने व अन्य काम के लिए फोन करता था। आरोपी ने विगत सप्ताह बिजली कंपनी के एमडी के एचआर को नौकरी के लिए फोन लगाया था। इस फोन के बाद बिजली कंपनी के एमडी ने मंत्री को फोन कर कन्फर्म किया। इस पर मंत्री ने अपने बेटे से पूछा तब उसने बताया कि उसने कोई फोन किसी को नहीं किया। इस पर मंत्री ने एसपी को सूचना दी, जिस पर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल के बाद घाटीगांव के जखा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।


Reactions

Post a Comment

0 Comments