इस सप्ताह के अंत तक…
अब पूरी तरह से सिरोल शिफ्ट होगा परिवहन(RTO) कार्यालय
ग्वालियर। कंपू स्थित परिवहन कार्यालय इस सप्ताह के अंत तक सिरोल स्थित नवीन भवन में स्थानांतरित हो जायेगा। अब वाहनों के लायसेंस और फिटनेस का काम सिरोल में ही होंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एचके सिंह ने बताया कि कंपू स्थित परिवहन कार्यालय इस सप्ताह के अंत तक सिरोल स्थित कार्यालय में स्थानांतरित हो जायेगा। अब सभी काम सिरोल में ही होंगे। उल्लेखनीय है कि सिरोल स्थित पहाडी पर पांच वर्ष पहले करोड़ों की लागत से नवीन परिवहन विभाग बनाया गया था। लेकिन वाहनों के लायसेंस बनना और फिटनेस का काम कंपू पर किया जा रहा था।
जिस भवन में यह काम हो रहा था वह जीर्णशीर्ण हालत में पहुंच गया है और कभी भी गिर सकता है। ऐसी हालत में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश जारी कर कंपू कार्यालय को नवीन भवन में संचालित होने की बात कही है। वर्तमान में कंपू कार्यालय में 20 से 25 कर्मचारी कार्य करते है, जिसमें परिवहन विभाग का स्टाफ और स्मार्ट चिप कंपनी के कर्मचारी है। सिरोल पहाड़ी पर संचालित परिवहन कार्यालय कंपू से 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पर है। कंपू में प्रतिदिन 250 से 300 लोगों का आना जाना रहता है, जो वाहनों के लायसेंस आदि बनवाने के कार्य कराने आते है। अब इन सभी लोगों को सिरोल कार्यालय में काम कराने के लिये आना होगा।
0 Comments