G News 24: मोदी कैबिनेट ने किसानों को दिया तोहफा, कई फसलों की MSP में इजाफा

 एमएसपी में वृद्धि पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक…

मोदी कैबिनेट ने किसानों को दिया तोहफा, कई फसलों की MSP में इजाफा

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कई फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी कर दी है। इस बार फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। जिसका सीधा फायदा कृषकों को मिलेगा। सरकार ने 7 फीसदी एमएसपी बढ़ाई गई है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि मूंग दाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 10.4%, मूंगफली पर 9%, सेसमम पर 10.3%, धान पर 7%, जवार, बाजरा, रागी, मेज, अरहर, उड़द, सोयाबीन बीज पर वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए लगभग 6-7% की वृद्धि की गई है। गोयल ने कहा कि हम सीएसीपी की सिफारिशों के आधार पर समय-समय पर एमएसपी तय करते रहे हैं। 

इस साल खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक है। उन्होंने कहा, ऐसा समय में एमएसपी में बढ़ोतरी से किसानों को फायदा होगा। जब खुदरा महंगाई में गिरावट का रुख है। पीयूष गोयल ने कहा कि फसल वर्ष 2023-24 के लिए सामान्य किस्म के धान का एमएसपी 142 रुपये बढ़ाकर 2183 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है, जो पिछले साल 2040 रुपये था। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि धान की ए ग्रेड किस्म का समर्थन मूल्य 163 रुपये बढ़ाकर 2060 रुपये से 2203 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। मूंग का एमएसपी 10.4 प्रतिशत बढ़कर 8558 रुपये प्रति क्विंटल हो गया, जबकि पिछले साल यह 7755 रुपये प्रति क्विंटल था।

Reactions

Post a Comment

0 Comments