G News 24 :पुनर्घनत्वीकरण योजना में HC के आदेश का उल्लंघन देख धरने पर बैठे प्रकृति प्रेमी

 उल्लंघन के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग…

पुनर्घनत्वीकरण योजना में HC के आदेश का उल्लंघन देख धरने पर बैठे प्रकृति प्रेमी

ग्वालियर। थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना में पेड़ों की कटाई को लेकर हाईकोर्ट ( डब्ल्यूपी 135 70/2021) राज चड्ढा विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन का आदेश 13 हेक्टेयर में 79 पेड़ कटेंगे 329 शिफ्ट होंगे की अवमानना होती देख शहर के प्रकृति प्रेमी सोमवार से थाटीपुर पर धरने पर बैठे हैं। मंगलवार को धरने के दौरान भारत हितरक्षा अभियान के कार्यकर्ता व पूर्व आरएसएस प्रचारक मनीष काले ने बताया बुधवार को शाम 4 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपेंगे। उन्होंने बताया परियोजना को 4 सेक्टर में बांटा गया है। वर्तमान में सेक्टर 1 में काम प्रारंभ हुआ है और काम शुरू होते ही 139 पेड़ों को काट दिया गया है। जो पूरे 4 सेक्टर में केवल 79 पेड़ काटने के माननीय न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है। हम माननीय न्यायालय का आदेश का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी और कार्यवाही व माननीय न्यायालय के आदेश का पालन कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। 

प्रकृति प्रेमी शुभम चौधरी ने कहा थाटीपुर पुनर्घनत्वीकरण योजना हरे-भरे थाटीपुर को उजाड़ने की सरकारी योजना है। सरकार ने कहा यहां केवल 700 पेड़ हैं। लेकिन जब भारत हितरक्षा अभियान संस्था के कार्यकर्ताओं ने मनीष काले के नेतृत्व में पेड़ पर तख्ती लगाई तो गिनती में 4 हजार से अधिक वृक्ष निकले दाना पानी फॉर वर्ड्स के संयोजक राज चड्ढा जब हाईकोर्ट गए तो हाईकोर्ट ने फॉरेस्ट विभाग से गिनती करवाई गिनती में 3224 पर निकले और सरकार का सफेद झूठ सामने आ गया। और अब सरकार के नुमाइंदे माननीय न्यायालय के आदेश की अवमानना कर रहे हैं। इसलिए हम दाना पानी पर बर्ड्स समूह के सदस्य व शहर के प्रकृति प्रेमी धरने पर बैठे हैं। जिससे सरकार जागे और न्यायोचित कार्रवाई करें। ग्वालियर का ऑक्सीजन टैंक नष्ट करने का दुस्साहस सरकार ना करें। एस.ए.एफ.पहाड़ी पर हजारों वृक्ष लगाने वाले इंद्रदेव सिंह ने कहा हमें धरने के दौरान शहर का पुरजोर समर्थन प्राप्त हो रहा है। 

पोस्टकार्ड लिखकर हम न्यायालय को पुत्र समान पेड़ बचाने का आग्रह कर रहे हैं। अभी तक हजारों पोस्टकार्ड पोस्ट हो चुके हैं। पेड़ों से मिलने वाली प्राणवायु हमारे जीवन में कितनी अहमियत रखती है यह हमने कोरोना काल में देखा। जिन सरकारों को जनकल्याणकारी कार्य करना चाहिए वह जनविनाशकारी कार्य कर रही है, यह दुर्भाग्य की बात है। और हमारे जनप्रतिनिधि मौन साधे भ्रष्टाचार करने में लिप्त हैं। आज प्रत्येक ग्वालियरवासी को अपने हितों की रक्षा स्वयं करनी होगी। इसलिए सभी से अनुरोध है हजारों पेड़ों को कटने से बचाने के लिए पुरजोर विरोध कर पुत्र समान पेड़ बचाएं। समाज के ठेकेदारों के भरोसे ना रहें। धरने में प्रकृति प्रेमी पूर्व आरएसएस प्रचारक मनीष काले, शुभम चौधरी, इंद्रदेव सिंह, एचके खेंगर, अंकित कुलश्रेष्ठ, राजीव गुप्ता, सीमा शर्मा, अनुपम गुप्ता, योगेंद्र तोमर, अरुण पाराशर, अरविंद भदौरिया, बसंत वर्मा, शीतल भदौरिया सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने पेड़ से पहले हमको काटो के नारे लगाए।

Reactions

Post a Comment

0 Comments