हास्पीटल संचालक उनकी अवैध मांग को पूरी नहीं कर सका था इसलिए...
जनक हास्पीटल को जान बूझकर परेशान कर रहे CMHO : श्रीभदौरिया
ग्वालियर। ग्वालियर में जिंसी नाला नंबर-2 पर डा. श्री प्रकाश लोहिया एवं उनकी पत्नी डा. वीरा लोहिया का जनक हास्पीटल स्थित है। इस हास्पीटल की विशेषता यह है कि इसमें मरीजों के साथ किसी भी प्रकार की अनाप शनाप वसूली नहीं होती और ईमानदारी से चिकित्सक अपना चिकित्सीय धर्म निभाते हैं। इसकी ओपनिंग भी भाजपा के ही दिग्गज नेताओं ने की थी, जिसमे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा से लेकर पूर्व स्व. सांसद विजय खंडेलवाल, अशोक अर्गल, डा. रामलखन सिंह कुशवाह, नंदू भैया, अनूप मिश्रा सहित भाजपा के अनेक विधायक आदि शामिल हुये थे।
कोरोना काल में भी जब मरीज इलाज के लिये भटक रहे थे तब दिल खोलकर डा. लोहिया व उनकी टीम ने जनक हास्पीटल में भरपूर सेवा की थी और कई मरीजों से पैसे न होने पर फ्री इलाज किया। आक्सीजन तक की भी निरंतर आपूर्ति बनाये रखी थी। लेकिन अब तबादले की लिस्ट में आये सीएचएमओ डा. मनीष शर्मा ने उनके ही हास्पीटल का पंजीयन निरस्त कर उनको करारा झटका दिया हैं। डा. मनीष शर्मा काफी दिनों से उन्हें परेशान भी कर रहे थे। ग्वालियर में डा. मनीष शर्मा ने ईमानदारी से चिकित्सीय धर्म निभाने वाले हास्पीटलों को ज्यादा ही परेशान किया है, क्योंकि यह उनकी कई ऐसी वैसी मांगों को अनसुना कर रहे थे।
कोरोना काल का घोटाला उजागर होंः भदौरिया
भाजपा नेता व एडवोकेट पूरन सिंह भदौरिया ने जनक हास्पीटल का पंजीयन निरस्त करने पर टिप्पणी देकर कहा है कि कोरोना काल में सीएचएमओ स्तर पर जमकर घोटाले किये गये हैं, जिसकी जांच होनी चाहिये। भदौरिया ने कई दो पहिया वाहनों के नंबर लिखकर चार पहिया वाहनों के नाम पर व्यापक गड़बड़िया की गई हैं।ग्वालियर में एक अच्छे हास्पीटल का पंजीयन एक सीएचएमओ ने जान बूझकर अपने रिलीव होने से पहले निरस्त कर दिया। हास्पीटल संचालक उनकी अवैध मांग को पूरी नहीं कर सका था।
0 Comments