777 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन एवं लोकार्पण…
आज जिले में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल होंगे CM शिवराज
ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विकास कार्यों की सौगातें लेकर 24 जून को ग्वालियर प्रवास पर आ रहे हैं। प्रस्तावित ग्वालियर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान बेहटा में बघेल समाज के सम्मेलन, मेला मैदान में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन सह मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम, अचलेश्वर मंदिर पर जगन्नाथ रथ यात्रा एवं हजार बिस्तर के अस्पताल व सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल के लोकार्पण व निरीक्षण सहित अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिले के प्रभारी एवं प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित राज्य सरकार के अन्य मंत्रिगण एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण भी इन कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान 24 जून को दोपहर लगभग सवा 12 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। यहाँ से सड़क मार्ग द्वारा बेहटा पहुँचकर लोकमाता देवी अहिल्याबाई होल्कर जी की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही बघेल समाज के सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान दोपहर लगभग 1.30 बजे मेला मैदान में पहुँचकर मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन सह मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं विकास कार्यों के लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान इस अवसर पर 777 करोड़ रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। इनमें लगभग 185 करोड़ रूपए लागत के भूमिपूजन और लगभग 592 करोड़ रूपए लागत के लोकार्पण शामिल हैं। साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिला हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के साथ-साथ लाड़ली बहनाओं का सम्मान कर उनसे संवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान मेला मैदान पर आयोजित समारोह के बाद सिटी सेंटर क्षेत्र में पहुँचकर मध्य भारत हिन्दी साहित्य भवन का भूमिपूजन करेंगे। इसके पश्चात अचलेश्वर मंदिर पर पहुँचकर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद हजार बिस्तर अस्पताल और सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल का लोकार्पण एवं निरीक्षण करने पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान इस कार्यक्रम के बाद विमानतल पहुँचकर वायुमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।
0 Comments