जमीन नामांतरण करने के एवज में मांगी थी घूस…
लोकायुक्त टीम ने पटवारी को 8000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा
सागर जिले में लोकायुक्त टीम ने पटवारी को आठ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पटवारी जमीन नामांतरण करने के एवज में घूस मांग रहा था। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
बता दें कि सागर जिले के राहतगढ़ तहसील के हल्का नंबर 40 के लोहर्र गांव में पदस्थ पटवारी अनुराग ताम्रकार ने जमीन नामांतरण करने के एवज में 8000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक ग्राम लोहर्र राहतगढ़ के रहने वाले संजय कुर्मी ने लोकायुक्त कार्यालय में जाकर शिकायत की थी कि उन्होंने अपनी मां के नाम पर जमीन का नामांतरण करने के लिए आवेदन किया है। जमीन का नामांतरण करने के एवज में पटवारी अनुराग ताम्रकार 8000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।
आवेदक संजय कुर्मी की शिकायत की लोकायुक्त ने जांच की। जांच सही पाए जाने पर आवेदक को रुपये लेकर पटवारी के पास भेजा गया। सागर स्थित पम्मा साहू कॉम्प्लेक्स के सामने आवेदक संजय कुर्मी से पटवारी ने जैसे ही रिश्वत ली, लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments