G News 24 :8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे CM शिवराज

 बेहट में देंगे विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें…

8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर रहेंगे CM शिवराज

ग्वालियर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 जून को ग्वालियर व चंबल संभाग के प्रवास पर आयेंगे। वे इस दिन दोपहर बाद लगभग 3 बजे वायु मार्ग द्वारा राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान विमानतल से हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर अपरान्ह 3.15 बजे बेहट पहुँचेंगे। मुख्यमंत्री  बेहट के मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। साथ ही जन सभा को संबोधित करेंगे। 

मुख्यमंत्री चौहान बेहट से सायंकाल 5 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 5.15 बजे भिण्ड जिले के अंतर्गत दंदरौआ धाम पहुँचेंगे। यहाँ से 6.15 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा मुरैना के लिये रवाना होंगे। मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री चौहान सड़क मार्ग द्वारा लगभग 8.30 बजे ग्वालियर विमानतल पर पहुँचेंगे और यहाँ से विमान द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे।

 मुख्यमंत्री मुरार ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट में विकास कार्यों की बड़ी-बड़ी सौगातें देने पहुँचेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री चौहान इस दिन बेहट की कृषि उपज मंडी परिसर में जनसभा को संबोधित करेंगे। 

इस दौरान करोड़ों रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिनमें बहुप्रतीक्षित टिकटौली माइक्रो सिंचाई परियोजना एवं क्षेत्र में बनने जा रहीं बड़ी-बड़ी सड़कों का भूमिपूजन और नवनिर्मित तानसेन तहसील भवन तथा बेहट व हस्तिनापुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का लोकार्पण शामिल है। मुख्यमंत्री चौहान इस अवसर पर सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित करेंगे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments