G News 24: बेरोजगारों को ट्रेनिंग के साथ हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए !

 मुख्यमंत्री सीखो- कमाओ योजना के लिए पंजीयन अगले हफ्ते से शुरू...

बेरोजगारों को ट्रेनिंग के साथ हर महीने मिलेंगे 8 से 10 हजार रुपए  !

भोपाल। शिक्षित बेरोजगार युवा और युवतियों के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत पंजीयन इसी माह अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यकाल के दौरान  ट्रेनीज युवक-युवतियों को शैक्षणिक योग्यता के अनुसार 8000 से लेकर 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। इस योजना को लेकर जहां शिक्षित युवाओं में उत्साह है, तो वहीं युवाओ को ट्रेनिंग यानी प्रशिक्षण देने वाले उद्योग संचालकों व व्यावसायिक संस्थानों को भी इस योजना का इंतजार है, क्योंकि  बेरोजगारों  को ट्रेनिंग देने वाले संचालकों को  अपनी तरफ से सिर्फ 25 प्रतिशत राशि देना होगी, बाकी 75 प्रतिशत राशि सरकार देगी।

आगामी विधान सभा चुनावों की तैयारियों के चलते  बेरोजगार युवा मतदाताओं को रिझाने व रोजगार देने के लिए राज्य शासन द्वारा युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ऑन द जॉब ट्रेनिंग की सुविधा देने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की गई है। इस  योजना के अंतर्गत  मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी 18 से 29 वर्ष आयु वर्ग के 12वीं अथवा आईटीआई उत्तीर्ण अथवा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले युवा पात्र होंगे। इस सप्ताह स्थानीय स्तर पर जिलावार पंजीयन की तारीख तय हो जाएगी।

हालांकि शासन द्वारा 15 जून तक काम शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं। पंजीयन ऑनलाइन किए जाएंगे।  इसके लिए सरकार द्वारा पोर्टल बनाया गया है। पंजीयन के बाद चयन किए गए योग्य शिक्षित युवक-युवतियों को हर महीने सरकार व प्रशिक्षण देने वाले संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से सरकार द्वारा तय की गई राशि दी जाएगी। यह ट्रेनीज स्टायफण्ड की राशि शैक्षणिक योग्यता के आधार पर तय की जाएगी। 

12वीं या उससे कम कक्षा में उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों  को प्रतिमाह 8000 रुपए, आईटीआई पास  छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 8500 रुपए, डिप्लोमा उत्तीर्ण छात्र प्रशिक्षणार्थी को प्रतिमाह 9000 रुपए और स्नातक उत्तीर्ण या उच्च योग्यता रखने वाले छात्र प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह 10000 रुपए का स्टायफंड दिया जाएगा। इस योजना की अधिकतम जानकारी के लिए युवा जिला उद्योग केंद्र जिला रोजगार कार्यालय आईटीआई या एमपी ऑनलाइन से सम्पर्क कर सकते हैं।

Reactions

Post a Comment

0 Comments