G News 24: केंद्र-प्रदेश के सत्ता व विपक्ष के नेताओं का 6 जून को ग्वालियर में होगा जमावड़ा !

 वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं इसलिए ...

केंद्र-प्रदेश के सत्ता व विपक्ष के नेताओं का 6 जून को ग्वालियर में होगा जमावड़ा !

ग्वालियर l प्रदेश में इस चुनावी बेला में राजनीतिक शादियों को महत्व बढ़ गया है। वर्ष के अंत में प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। और अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होने हैं। इसी चुनावी हलचल के बीच  6 जून को नगर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की इकलौती बेटी की शादी है। नरेंद्र सिंह की गिनती भाजपा थिंक टैंकों में होती है और पक्ष-विपक्ष के नेताओं से उनके संबंध में मधुर हैं। इसलिए नगर में आयोजित शादी समारोह में बड़ा राजनीतिक जमावड़ा छह जून को रहेगा। कुछ नेताओं को पांच जून को आने की संभावना है। नरेंद्र सिंह तोमर के परिवार में यह दूसरी शादी है। बड़े बेटे देवेंद्र तोमर की शादी संक्रमण काल में हुई थी। इसलिए कोई बड़ा आयोजन नहीं हुआ था।

इन लोगों के शादी समारोह में शामिल होने की है सम्भावना !

बेटी की शादी के माध्यम से पहली बार केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर राजनीतिक ताकत का एहसास कराएंगे। शादी समारोह में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित अाधा दर्जन से अधिक केंद्रीय मंत्रियों के आने की संभावना है। इसके साथ ही देश के पचास से अधिक सांसद शादी में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित समूची सरकार व अाला अधिकारी शादी में मौजूद रहने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के शादी समारोह में आने की संभावना है। इसके अलावा अन्य राज्यों के दो से तीन मुख्यमंत्री भी शादी में समारोह में आना तय माना जा रहा है। नरेंद्र सिंह तोमर प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन में प्रमुख दायित्व संभाल चुके हैं। इसलिए शादी समारोह केंद्रीय संगठन के अलावा प्रदेशस्तर के बड़े नेता भी शादी समारोह में शामिल  होंगे।



Reactions

Post a Comment

0 Comments