G News 24 :273 बच्चो को सावरकर स्केटिग दौड मे पुरूस्कार मिले,

 सावरकर से बाल पीढी प्रेरणा ले : जयवीर भारद्वाज...

273 बच्चो को सावरकर स्केटिग दौड मे  मिले पुरूस्कार

ग्वालियर । स्वतत्रवीर विनायक सावरकर जी की जयंती पर गुरूवार को बाल स्केटिग दौड का आयोजन जल बचाओ - पर्यावरण बचाओ के सदेश को लेकर हिन्दू महासभा भवन, दौलतगज से दौड का शुभारम्भ वीर सावरकर मेला के सस्थापक अध्यक्ष डा जयवीर भारद्वाज, पार्षद संजय सिंघल ने वीर सावरकर के चित्र को दिखाकर  शुभारम्भ किया। 

दौड का नेतृत्व सयोजक रामबाबू सैन, प्रदीप जायसवाल,डा गौरव त्रिपाठी ने किया।इस अवसर पर आलोक सर, अतुल जैन, पकज मदान,नितिन अग्रवाल,सागर जी को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि डा जयवीर भारद्वाज ने कहा कि वीर सावरकर जी के देश भक्ति,क्रान्तिकारी  जीवन से बाल पीढी को प्रेरणा लेनी चाहिए। जल बचाओ - पर्यावरण बचाने मे बच्चो को अहम भूमिका का निवाहर्न  करे।

 डा जयवीर भारद्वाज ने कहा कि एक ओर केन्द एव प्रदेश की सरकार वीर सावरकर जी का देश भर मे प्रेरित कर रही है।वही ग्वालियर मे लगातार वीर सावरकर जी प्रतिमा स्थल की उपेक्षा की जा रही है।आज भी सूचना होने के वाद भी सांसद जी नही आऐ। प्रतिमा ताले मे बंद रही ।

महापौर श्रीमती शोभा सिकरवार, क्षैत्रिय  विधायक डा सतीश सिह सिकरवार  एव मुख्यमत्री जी ,श्रीमत ज्योतिरादित्य सिन्धिया जी को पत्र देकर प्रतिमा पर पुष्पाजलि हेतु सावर्जनिक रूप से खुला रखने की मांग करेगी।जिससे आज फिर जिस प्रकार से बच्चो को बिना दर्शन के लौटना पडा उसकी पुनर्रावृति नही हो सके।  273 बच्चो को पुरूस्कार मेडल देकर पुरूस्कृत किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments