ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद अब…
मध्यप्रदेश में एक ही दिन में हुईं 2 रेल दुर्घटनायें !
जबलपुर। ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के बाद अब मध्यप्रदेश में एक ही दिन में 2 रेल दुर्घटनायें हो गयी है। 6 जून को जबलपुर रेल मण्डल में 2 मालगाडि़यां डिरेल हो गयी है। यानी पटरी से उतर गयी सबसे पहले हादरसा कटनी में हुआ और इसके कुछ घंटों के बाद भेड़ाघाट के पास शहरपुरा भिटौनी में भी हादसा हुआ। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई और न ही मेन लाइन का संचालक प्रभावित हुआ।
जबलपुर के शहपुरा भिटौनी इलाके में 6 जून की रात गैस फैक्ट्री के अन्दर रैक खाली करने जा रही एक मालगाड़ी डिरेल हो गयी। एलपीजी से भरी मालगाड़ी के 2 कोच पटरी से उतर गये। हालांकि बड़ा हादसा नहीं हुआ। इसके अलावा इस मालगाड़ी के डिरेल होने से मुख्य लाइन का संचालन प्रभावित नहीं हुआ। मेन लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सामान्य है।
सीपीआरओ पश्चिम मध्य रेलवे के अनुसार अधिकारियों की उपस्थिति में सुबह बहाली का काम शुरू हुआ। साइडिंग मालिक द्वारा फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है। जबलपुर से पहले शाम को कटनी में भी ट्रेन हादसा हुआ. शाम करीब 7.30 बजे कटनी में रेलवे यार्ड में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर कर नीचे आ गए. अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी डिरेल होने के बाद रात में कोई काम नहीं किया गया.
0 Comments