श्री गंगादास की बडी शाला में होगा श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन…
श्री गंगादास की बडी शाला में10 जून से श्रीमदभागवत एवं संत शहीदों की स्मृति में संगीत समारोह
ग्वालियर। स्वाधीनता संग्राम के संत शहीदों की पुण्य स्मृति में 11 से 18 जून तक सिद्धपीठ श्री गंगादास की बडी शाला लक्ष्मीबाई कालोनी पर श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं 1857 के स्वाधीनता संग्राम में अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले हुतात्मा संतों की पावन स्मृति में ग्वालियर घराने के गायनाचार्य पंडित सीतारामशरणदास जी महाराज की पुण्यतिथि पर संगीत समारोह का आयोजन भी 10 जून को आयोजित किया जायेगा। उक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुये सिद्धपीठ श्री गंगादास की बडी शाला के महंत स्वामी रामसेवक दास जी महाराज ने बताया कि 10 जून को होने वाले संगीत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर नगर निगम ग्वालियर श्रीमती शोभा सिंह सिकरवार होंगी।
जबकि अध्यक्षता पूरण बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास जी महाराज करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ संगीत साधक घनश्याम दास ;श्यामलालद्ध का सम्मान किया जायेगा। इस अवसर पर गुरू वंदना का कार्यक्रम होगा। जिसमें पंडित सीतारामशरण के शिष्य गुरूवंदना प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद ग्वालियर के वरिष्ठ संगीत साधक पंडित उमेश कंपूवाले का गायन होगा। उनके साथ तबले पर पांडुरंग तैलंग एवं हारमोनियम पर अक्षत मिश्रा संगत करेंगे। इसके बाद अगली प्रस्तुति भोपाल के महेश मलिक का वायलिन वादन होगा। उनके साथ पंडित भोगीराम रतौनिया संगत करेंगे। समारोह का समापन देश की जानीमानी गायिका शाश्वती मंण्डल दिल्ली के गायन से होगा। उनके साथ तबले पर संगत अनंत मसूरकर एवं हारमोनियम पर पंडित महेशदत्त पांडे संगत करेंगे।
स्वामी रामसेवक दास जी महाराज ने बताया कि स्वाधीनता संग्राम सेनानी संत शहीदों की पुण्य स्मृति में श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ 11 जून से 17 जून तक होगा। जिसमें श्रीमदभागवत कथा का आयोजन संतो ंके मोक्ष के लिये होगा। कथा व्यास देश के प्रमुख भागवताचार्य श्रीमहंत मदनमोहन दास जी महाराज अध्यक्ष निर्मोही अखाडा धीर समीर वंशीवट श्री धाम वृंदावन होंगे। भागवत कथा से पहले भव्य कलश यात्रा निकाली जायेगी। कथा रोजाना शाम को चार बजे से रात्रि 8 बजे तक होंगी। 18 जून को प्रातः नौ बजे से शाला परिसर में हुतात्मा संतों एवं स्वाधीनता संग्राम की वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी जायेगा। इस कार्यक्रम में देश भर के संत उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता में संयोजक पंडित उमेश कंपूवाले अनंत महाजनी आदि मौजूद थे।
0 Comments