G News 24 :लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून को आयेंगे एक-एक हजार

 ग्वालियर की 3 लाख 5 हजार 895

लाड़ली बहनों के खातों में 10 जून को आयेंगे एक-एक हजार

ग्वालियर | सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में 10 जून ऐतिहासिक दिन होगा। इस दिन ग्वालियर के साथ-साथ समूचा मध्यप्रदेश देश में अपनी एक अलग पहचान लेकर उभरने वाला है। इस दिन ग्वालियर जिले में आर्थिक रूप से कमजोर एवं मध्यम वर्ग की 3 लाख 5 हजार 895 बहनों के जीवन में खुशियों के रंग भरने के लिये मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत एक-एक हजार रूपये उनके बैंक खातों में अंतरित होंगे। 

दस जून को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर मुख्यालय से शाम 6 बजे राज्य स्तरीय समारोह में बहनों से संवाद कर सिंगल क्लिक से यह राशि अंतरित करेंगे। ग्वालियर जिले के सभी नगरीय निकायों के हर वार्ड और ग्रामीण अंचल के अंतर्गत हर गाँव में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत कार्यक्रम होंगे। यहाँ उपनगर ग्वालियर के इंटक मैदान में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और ग्राम कुलैथ में उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिले भर में इस दिन लाड़ली बहना योजना के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर एवं नगरीय निकायों व पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारियों सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण जगह-जगह शामलि होंगे। 

देश की अनूठी इस योजना के प्रति बहनों में जो उत्साह देखने को मिला है, वह अनुपम है।  मुख्यमंत्री चौहान द्वारा 5 मार्च 2023 को इस योजना की घोषणा की गई थी। इस योजना के तहत ग्वालियर जिले के अंतर्गत 3 लाख 5 हजार 895 महिलाएँ लाभान्वित होने जा रही हैं। प्रदेश की बहनों को इंतजार है 10 जून की शाम 6 बजे का, जब मुख्यमंत्री श्री चौहान सभी पात्र बहनों के बैंक खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित करेंगे। इस दिन और समय को यादगार बनाने के लिये सभी जिलों में अनेक गतिविधियों के साथ उत्सव का माहौल रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान के दिल से निकली " मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना" बहनों की जिन्दगी को आसान बनाने और खुशियों से भरने में अहम भूमिका अदा करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान अकसर कहते रहते हैं कि प्रदेश की मेरी बहनों के लिये खुशहाली का नया दौर प्रांरभ हो रहा है, आइये उत्सव के साथ खुशियाँ मनाएँ। 

Reactions

Post a Comment

0 Comments