G.NEWS 24 : प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर ने रचा इतिहास

1246 छात्र छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला...

प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ग्वालियर ने रचा इतिहास

ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर में रजत जयंती समारोह के पहले दिन मानव श्रृंखला टेलीफोन की अनुकृति बनाकर छात्र-छात्राओं ने गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया अपना नाम। इस अवसर पर गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड  रिकॉर्डस की तरफ से आलोक कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने छात्र-छात्राओं की संख्या को दर्ज किया। साथ ही साथ उन्होंने संस्थान के शिक्षकगणों, स्टाफ सदस्यों और विशेषकर छात्र-छात्राओं की प्रशंसा की। 

गोल्डन बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में ऐतिहासिक रूप से ’1246 छात्र छात्राओं ने’ मानव श्रृंखला बनाई। कार्यक्रम के अंत में आलोक कुमार द्वारा संस्थान को इस बावत प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक डाॅ. निशांत जोशी ने सभी शिक्षणगण, स्टाफ सदस्यों एवं छात्र-छात्राओं को विश्व कीर्तीमान बनाने पर मुक्तकण्ठ से प्रशंसा की एवं सभी को बधाई दी। डाॅ. जोशी के कथन अनुसार यह सब टीम वर्क से ही संभव हो सका है।

कार्यक्रम के दौरान, संस्थान की सह-निदेशक डाॅ. तारिका सिंह भी मानव श्रृंखला अनुकृति के समय उपस्थित रही और डाॅ. सिंह ने इस कार्यक्रम की सफलता का पूरा श्रेय संस्था के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकगण को दिया। समन्वयक डाॅ. गारिमा माथुर ने बताया कि यह वल्र्ड में पहला मानवीय प्रयास है जो संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को टेलिफोन युग की महत्वता व बीते हुये दशकों में जो जन संचार क्रांती हुयी उससे भली भाँति परिचय कराना रहा। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक, असि. प्रो. आकाश गुप्ता एवं असि. प्रो. हर्षिता माथुर उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments