G.NEWS 24 : लाडली बहना को काउंटर करने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना

योजना का शुभारंभ छिंदवाड़ा जिले के परासिया विस क्षेत्र से होगा…

लाडली बहना को काउंटर करने कांग्रेस की नारी सम्मान योजना

भोपाल। प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना को काउंटर करने के लिए अब कांग्रेस ने भी कमर कस ली है। कांग्रेस भी इस चुनावी साल में भाजपा से पिछडने को तैयार नहीं है। इसी कडी में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर नारी सम्मान योजना लागू करने की तैयारी चल रही है। इसमें महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलिंडर दिए जाने का वादा कांग्रेस कर रही है। इसके लिए आवेदन पत्र भरवाने की शुरुआत नौ मई से पूरे प्रदेश में एक साथ की जाएगी। इसका शुभारंभ छिंदवाड़ा जिले के परासिया विधानसभा क्षेत्र से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करेंगे। 

सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की पत्रकारवार्ता होगी। प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बताया कि नारी सम्मान योजना के आवेदन तैयार कर लिए गए हैं। योजना को लेकर भोपाल में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, ग्वालियर में डा. गोविंद सिंह, इंदौर में अरुण यादव, जबलपुर में तरुण भनोत, शिवपुरी में अशोक सिंह, गुना में जयवर्धन सिंह, बड़वानी में बाला बच्चन सहित अन्य जिलों में भी वरिष्ठ नेता कर योजना की जानकारी देंगे और आवेदन भी भरवाएंगे। 

इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ की ओर से वचन दिया जाएगा कि पार्टी की सरकार बनने पर पात्रता के अनुसार योजना का लाभ दिया जाएगा। इसमें आवेदनकर्ता का नाम, आधार नंबर, समग्र आइडी, आयु, जन्मतिथि, वर्ग, विधानसभा क्षेत्र, ग्राम पंचायत या वार्ड, पंजीयन करने वाले का नाम और मोबाइल नंबर लिया जाएगा। आवेदनकर्ता को इसकी पावती भी दी जाएगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments