समिति के सदस्यों की वर्चुअल कार्यशाला 15 मई को…
स्वदेश दर्शन योजना के तहत जिला डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी गठित
ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा संचालित स्वदेश दर्शन योजना की गाइडलाइन के अनुसार राज्य शासन के पर्यटन विभाग द्वारा ग्वालियर जिले के लिये भी डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी गठित कर दी गई है। यह कमेटी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों की वर्चुअल कार्यशाला 15 मई को अपरान्ह 3 बजे से 5 बजे तक रखी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी में पुलिस अधीक्षक, आयुक्त नगर निगम, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, लोक निर्माण, जनसंपर्क, उद्योग, कौशल विकास व पर्यटन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किए गए हैं। साथ ही पर्यटन उद्योग के दो प्रतिनिधि भी इस समिति में सदस्य के रूप में शामिल होंगे। इनका चयन कलेक्टर एवं समिति के अध्यक्ष द्वारा किया जायेगा।
0 Comments