शहर होगा जाम मुक्त !
ट्रैफिक ईगल मोबाइल अतिक्रमण पर कसेगी लगाम
ग्वालियर। यातायात पुलिस द्वारा 11 ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ पार्टी बनाई गई है जो कि राउंड द क्लॉक अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करेगी। उक्त बनाई गई 11 ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ में से 05 यातायात कम्पू क्षेत्र तथा 3-3 यातायात थाना झांसी रोड और यातायात थाना मेला को दी गई है।
अभी केवल मोबाइल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश मीणा की अगुवाई में अतिक्रमण रोकने और आए दिन शहर के मुरार महाराज बाडा इन्दरगंज स्टेशन रोड पर जाम लगने की समस्या से पार पाने के लिए यातायात पुलिस ग्वालियर ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ गठित की ११ टीमें बनाई हैं।
पुलिस कन्ट्रोल रुम से पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल,भापुसे एवं अति० पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य/यातायात) ऋषिकेश मीणा,भापुसे अभी दिखा कर ट्रैफिक ईगल मोबाइल टीम को अपने-अपने क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया। उक्त मोबाइल उन क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग करेगा जहां आए दिन जाम लगा रहता है और वह अतिक्रमण करने वालों को माइक द्वारा समझाइस भी देगी। ‘‘ट्रैफिक ईगल मोबाइल’’ की यातायात पुलिस के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
0 Comments