G.NEWS 24 : शहर विकास के एजेण्डे में शामिल कार्यों की हर हफ्ते हो समीक्षा : श्री सिंधिया

हर हफ्ते फोटोग्राफ के साथ भेजें प्रगति रिपोर्ट…

शहर विकास के एजेण्डे में शामिल कार्यों की हर हफ्ते हो समीक्षा : श्री सिंधिया 

ग्वालियर l केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के सुनियोजित विकास के एजेण्डे में शामिल कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेजी से पूर्ण कराएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि एजेण्डे में शामिल सभी 23 कार्यों की प्रगति की हर हफ्ते समीक्षा करें और फोटोग्राफ सहित इसकी रिपोर्ट उन्हें भेजें। श्री सिंधिया गुरूवार को शहर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद थे।  केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि वे स्वयं भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हर सोमवार को अधिकारियों से चर्चा कर शहर विकास कार्यों की वस्तुस्थिति जानेंगे। उन्होंने कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ कार्यों के पूर्ण होने की समय-सीमा और कार्यवार मॉनीटरिंग के लिये अधिकारियों की जवाबदेही निर्धारित की। 

 बैठक में खासतौर पर मुरार नदी का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास, एलीवेटेड रोड़ प्रथम व द्वितीय चरण, चंबल पेयजल प्रोजेक्ट सहित शहर की अन्य पेयजल योजनायें, एयरपोर्ट निर्माण, वेस्टर्न बायपास, हजार बिस्तर अस्पताल, ग्वालियर टूरिस्ट प्लान, महाराज बाड़ा पर निर्माणाधीन पैदल मार्ग, मल्टी लेवल पार्किंग, जीईओ साइंस म्यूजियम, गवर्नमेंट प्रेस भवन का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण सहित बाड़ा के अन्य कार्य, थीम रोड़, कालीन पार्क, आईएसबीटी व डीआरडीई शिफ्टिंग सहित ग्वालियर शहर के अन्य विकास कार्यों की समीक्षा की गई। 

 यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, पूर्व मंत्री श्रीमती माया सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल व  मदन कुशवाह तथा सर्वश्री कमल माखीजानी व मोहन सिंह राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती नीतू माथुर व शहर विकास से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इन कार्यों के लिए दी एक निश्चित डेड लाइन -

  • मुरार नदी जीर्णोद्धार की द्वितीय चरण की डीपीआर 25 मई तक तैयार करें 
  • रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ग्वालियर क्षेत्र का पत्थर लगाएँ 
  • एलीवेटेड रोड़ का प्रथम चरण 15 सितम्बर तक पूर्ण कराएँ 
  • शहर की सभी पेयजल योजनाओं के काम समानांतर रूप से कराएँ 
  • एकरूपता के साथ महाराज बाड़े पर लगवाएँ शाइन बोर्ड 
  • हजार बिस्तर अस्पताल के ड्रेनेज व लीकेज तत्काल दुरूस्त कराने पर जोर 
  • सड़कों की मरम्मत व निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ करें बैठक 
  • उरवाई गेट की ओर किले पर लाईटिंग कराएँ 
  • एयरपोर्ट के पहुँच मार्गों को जल्द से जल्द धरातल पर लाएँ 
  • ग्वालियरवासियों को भी पर्यटन के प्रति करें जागरूक और नए टूरिस्ट सर्किट बनाएँ
  • शहर के प्रवेश द्वारों को जल्द से जल्द पूर्ण कराएँ

Reactions

Post a Comment

0 Comments