G.NEWS 24 : परिवहन मंत्री ने दिए आदेश अब लंबी दूरी की बसों में रखने होंगे दो ड्रायवर

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने दिये विभागीय अफसरों और बस ऑपरेटरों को दिये निर्देश…

परिवहन मंत्री ने दिए आदेश अब लंबी दूरी की बसों में रखने होंगे दो ड्रायवर

भोपाल। प्रदेश में अब लंबी दूरी पर चलने वाली यात्री बसों के सुचारू संचालन के लिए दो ड्रायवर रखे जायेंगे ताकि यात्रियों को उनके गतंव्यर स्था न तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। यात्री बसों में दो ड्रायवर रखने से किसी भी प्रकार की दुर्घटना की संभावना नहीं रहेगी तथा बस का संचालन भी समय अनुरूप हो सकेगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने परिवहन विभाग के अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि बस ऑपरेटरों से इसका कड़ाई से पालन कराये ताकि यात्रियों को माकूल सुरक्षा प्रदान की जा सके। खरगोन जिले के डोंगर गांव में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दु:ख व्यतक्तम करते हुए परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्सल कंपनी की बस का रजिस्ट्रे शन एवं परमिट निलंबित कर दिया गया है तथा बस का फिटनेस रद्द कर दिया गया है। 

श्री राजपूत ने बताया कि मां शारदा ट्रेवल्सट की बस क्रमांक एम.पी. 10 पी 7755 खरगोन से इंदौर जाते समय सुबह 08:45 बजे खरगोन के लुहारा और डोंगरगांव के बीच दुर्घटनाग्रस्तक हो गई थी। इस हादसे में 22 यात्रियों की दु:खद मौत हो गई जबकि डेढ दर्जन के लगभग यात्री घायल हो गये थे। घायलों को समुचित उपचार के लिए खरगौन और इंदौर के अस्पातालों में भर्ती कराया गया। 

परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि स्थांनीय प्रशासन एवं परिवहन विभाग का अमला तुरंत ही घटना स्थोल पर राहत एवं बचाव कार्य में मुस्तैरदी से जुटा रहा। घटना के मस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिये गये है। श्री राजपूत ने कहा कि हादसे की जांच कराई जा रही है प्रारंभिक जांच में बस की स्टे यरिंग फेल होने की जानकारी सामने आई है। उन्होशने कहा कि हादसे की जांच के बाद रिपोर्ट आने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जावेगी।

Reactions

Post a Comment

0 Comments