जेएएच से प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज भर्ती करने पर हुई थी रंजिश...
अस्पताल के प्रबंधक व केयर टेकर से मारपीट कर कार से कुचलने का किया प्रयास
ग्वालियर l दोस्त के साथ चाय पीने जा रहे अस्पताल के प्रबंधक व केयर टेकर को रंजिश पर तीन बदमाशों ने मारपीट कर कार से कुचलने का प्रयास किया है। घटनागुरुवार-शुक्रवार दरमियानी रात की है l कंपू थाना क्षेत्र के पुराने फॉरेंसिक विभाग के सामने जेएएच कैंपस की है। अस्पताल प्रबंधक की उसकी कमर की हड्डी टूट गई है और अभी वह बेहोश है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
कंपू स्थित जेएएच कैंपस निवासी महेन्द्र कपोलिया, प्रताप प्राइवेट हॉस्पिटल के केयर टेकर और प्रबंधक हैं। गुरुवार रात वह अपने दोस्त शिवराज धाकड़ के साथ अस्पताल से चाय पीने के लिए माधव डिस्पेंसरी के सामने स्थित शॉप पर जा रहे थे। अभी वह पुराने फोरेंसिक विभाग के सामने पहुंचे ही थे कि तभी उनका रास्ता हरिओम गुर्जर, पहलवान गुर्जर उर्फ श्यामू और कालू रावत ने रोक लिया। इनसे महेन्द्र कपोलिया का पुराना विवाद चल रहा है। रास्ता रोकते ही तीनों ने उससे गाली गलौज करना शुरू कर दिया।
पहले बेरहमी से फिर कार चढ़ाकर कुचलने का प्रयास
गाली गलौज का जब महेन्द्र और शिवराज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। उनके तेवर देखकर महेन्द्र ने बचकर भागने का प्रयास किया। इस पर आरोपियों ने उस पर कार चढ़ाकर मारने का प्रयास किया, जिससे महेन्द्र घायल हो गया। पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आरोपी भाग निकले। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास मामला दर्ज किया है।
जेएएच से प्राइवेट हॉस्पिटल में मरीज भर्ती करने पर रंजिश
जांच में पता चला है कि घायल और हमलावरों के बीच जेएएच से प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करने पर रंजिश है। कुछ समय पहले जेएएच में हमलावरों के आए पेशेंट को लेकर विवाद हुआ था। हमलावर पहले भी विवाद कर चुके हैं। फिलहाल, पुलिस महेन्द्र के होश में आने का इंतजार कर रही है, जिससे मुख्य वजह सामने आ सके।
कंपू थाना प्रभारी दीपक यादव का कहना है कि अस्पताल के केयर टेकर को तीन बदमाशों ने मारपीट कर कार से कुचलने का प्रयास किया है। मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही, आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
0 Comments