निगमायुक्त श्री सिंह ने किया स्वच्छता का निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश…
गंदगी मिलने पर निगमायुक्त श्री सिंह ने जाहिर की नाराजगी
ग्वालियर l नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह ने शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने फूलबाग स्थित गोपाल मंदिर, चिडियाघर, और बारादरी का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां पर उन्होंने साफ सफाई को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जीवाजीगंज स्थित स्वर्णरेखा नदी का निरीक्षण किया। नाले में गंदगी मिलने पर निगमायुक्त श्री सिंह ने नाराजगी जाहिर की और क्षेत्रीय अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए। साथ ही कार्रवाई के लिए भी कहा है।
वहीं निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विक्रम सिंह तोमर को रहवासियों से स्वच्छता संवाद ना करने पर एवं कार्य विवरण डायरी संधारित न करने पर पर मूलपद पर भेजने के निर्देश दिए। वहीं प्रभारी जेडएचओ सेवाराम खरे का 3 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। वहीं 16 सफाई कर्मियों के बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर वार्ड हेल्थ ऑफिसर वार्ड क्रमांक 19 श्री अनिल धौलकर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी वैभव श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी पार्क महेन्द्र अग्रवाल, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments