प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान, ग्वालियर के...
रजत जयंती समारोह का भव्यपूर्ण आयोजन
ग्वालियर। प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शिक्षण संस्थान,शोध संस्थान के 25 वर्ष सफलता पूर्वक होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती कार्यक्रम भव्यता पूर्वक अटल बिहारी सभागार जीवाजी विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। आयोजन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, डाॅ. शोभा सतीश सिकरवार, महापौर ग्वालियर, लोकसभा सदस्य विवेक शेजवलकर, सुधीर अग्रवाल वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय, विशिष्ट अतिथि मैनेजमेंट गुरू एन रघुरमन, माननीय प्रो. अविनाश तिवारी वाईस चांसलर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, डाॅ. डेविश जैन, अध्यक्ष प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, चांसलर प्रेस्टीज यूनीवर्सिटी, चैयरमन प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन, डाॅ. डिपिन जैन वाइस चैयरमेन, प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन एवं चैयरमेन पीआईएमआरजी। मुख्य संस्थाए (उद्योग एवं व्यापार) कंफैडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स, मध्यप्रदेश, कंफैडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज, ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती,सामाजिक संस्थाओं को प्रतिनिधि,आदि सहित प्रेस्टीज संस्थान के एल्यूमनाई उपस्थित रहे।
निदेशक प्रो.डाॅ. निशांत जोशी ने संस्था के 25 वर्ष की यात्रा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि रजत जयंती समारोह एक शैक्षणिक संगठन के जीवन में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान अपने 25 वर्ष सफलतापूर्वक पूर्ण करने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह को भव्यता पूर्वक आयोजित कर रहा है। इन 25 वर्षों की शैक्षणिक यात्रा में प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान ने बहुत सारे पड़ाव अर्जित किये है और इसमें कुछ प्रमुख पड़ाव जैसे यूजीसी, नेक से मान्यता प्राप्त ‘ए’ ग्रेड और यूजीसी स्वायत्त संस्थान, संस्थान को प्रबंधन अनुशासन में राष्ट्रीय संस्थागत रैकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) द्वारा रैंक बैंड 102-125 के साथ भी स्थान दिया गया, संस्थान एम.बी.ए. कार्यक्रम को 2019 में एनबीए मान्यता प्राप्त होना, यूजीसी ने 25 जून 2018 को अपने पत्र संख्या 2-48 (4) 2018 (एसी/86) को दस साल के लिए स्वायत्त प्राप्त होना।
डाॅ. डेविश जैन, अध्यक्ष प्रेस्टीज ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, चांसलर प्रेस्टीज यूनीवर्सिटी, चैयरमेन प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन ने अपने प्रारंभिक स्वागत भाषण में संस्था के द्वारा की जा रही भरपूर सराहना की तथा मैनेजमेंट के द्वारा पूर्ण सहयोग का आष्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज यह एक अविस्मर्णिय अवसर है उन्होंने पालकगणों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें उनके द्वारा सौंपे बच्चों को हम भविष्य का आकार देने में सफल हुये। उन्होंने नवयुवाओं का आह्वान किया कि हम सबको देष की प्रगति के लिये मिलकर काम करना चाहिए।
डा. डिपिन जैन वाइस चैयरमेन, प्रेस्टीज एज्यूकेशन फाउण्डेशन एवं चैयरमेन पीआईएमआरजी ने अपने उद्बोधन में बताया कि प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान मध्य भारत का एक प्रीमियर इंस्टीट्यूट के रूप में उभरा है जो कि नैतिक मूल्यों एवं पारदर्षिता के लिये जाना जाता है।
विशिष्ट अतिथि माननीय न्यायाधीश सुधीर अग्रवाल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने कार्यकाल में रहते हुये किये गये राम जन्म भूमि से संबंधित यादों को भी जन मानस के साथ साझा किया साथ ही उन्होंने भारत में लोगों के बीच साम्प्रदायिक सौहाद्र की भी प्रषंसा की और साम्प्रदायिक सौहाद्र के लिये एक षिक्षित समाज होने की आवष्यकता पर भी जोर दिया।
विशिष्ट अतिथि प्रो. डा अविनाश तिवारी (वाइस चांसलर) जीवाजी विश्वविद्यालय ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि सफलता प्रायोजित नहीं आयोजित होती है साथ ही उन्होंने बताया कि शिक्षा का स्तर क्वालिटेटिव होना चाहिए और उन्होंने गुरू शिष्य परम्परा विषय पर भी जोर दिया।
रजत जयंती समारोह के उद्घाटन सत्र में विख्यात मैनेजमेंट गुरू प्रो. एन. रघुरमन ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि शिक्षा के व्यवहारिक ज्ञान पर विशेष जोर दिया तथा छात्रों को उनके स्किल सीख दी। प्रो. रघुरमन ने अपने छात्र जीवन को याद करते हुये बताया कि उनके समय षिक्षकगण व किताबें ही ज्ञान प्राप्ति का मुख्य साधन हुआ करती थी । आज वर्तमान में सूचना संचार क्रांति के माध्यम से जानकारी उन्मुक्त प्रवाह हो रहा है जिसकी वजह से छात्र सही तरीके से अपने लक्ष्य को केन्द्रित नहीं हो पा रहा है।
नरेन्द्र सिंह तोमर, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रेस्टीज ग्रुप को बधाईयां प्रेषित की। उन्होने कहा कि प्रेस्टीज ग्रुप मध्य प्रदेष का एक बड़ा प्रतिष्ठित ग्रप है उन्होंने अपने वक्तत्व में डाॅ. एन.एन. जैन साहब को याद करते हुये कहा कि वो अपने 9 दषक पूरे कर चुके है और इस काल खण्ड में भी जब वह सोया के क्षेत्र में काम कर रहे थे वहां पर भी उन्होंने नये कीर्तिमान स्थापित किये जिस हेतु भारत सरकार ने उनको पद्म्श्री से सम्मानित किया। श्री तोमर ने प्रधान मंत्री के शिक्षा के प्रति गंभीरता को परिलक्षित किया जिसमें उनके द्वारा शिक्षा को स्किल इण्डिया से जोड़ने की बात की। जिससे हमारे देश के नव युवाओं में नई आशा एवं शक्ति का संचार हो सके।
सभी विशिष्ठ अतिथियों, कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अध्यापकगण, समस्त स्टाफ मेम्बर, मीडिया जगत से पधारे सभी मीडिया प्रतिनिधियों एवं छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी के प्रयासों की सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
रजत जयंती समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात संस्था के छात्र-छात्राओं के द्वारा बैण्ड परफोर्मेंस द्वारा की गई। गणेश ,सांस्कृतिक नृत्य सुश्री देवांगी सिकरवार के द्वारा प्रस्तुती दी गई। नारी सशक्तिकरण को प्रदर्शित करते हुये सेमीक्लासिकल डांस प्रस्तुत किया गया। राजस्थानी फोक डांस एवं भांगड़े की प्रस्तुती की गई। एल्यूमिनाई डांस में संस्था की पूर्व छात्रा सुश्री देवांगी सिकरवार ने अपना क्लासीकल डांस प्रसतुत किया। सेमीक्लासिकल डांस में 16 से अधिक छात्र-छात्राए शामिल हुये और अपनी प्रस्तुती दी। भांगड़ा डांस में संस्था के 25 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती दी। डांस बालास ग्रुप में संस्था के 20 छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती दी तथा राजस्थानी फोग डांस में 10 छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दी।
प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान द्वारा एक बड़ी बाईक रैली का आयोजन किया गया जिसे अक्षय कुमार सिंह आई.ए.एस. कलेक्टर, ग्वालियर, राजेश सिंह चंदेल एस.एस.पी. ग्वालियर एवं डाॅ. ऋषिकेष मीणा आईपीएस आदि ने बाईक रैली को झण्डा दिखाकर रवाना किया। इस रैली में 700 बाईक पर कुल 1400 छात्र शामिल हुये। बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य रोड़ सेफ्टी अवेयरनेस को बढ़ावा देना रहा। बाईक रैली की शुरुवात जीवाजी विश्वविद्यालय से की गयी जो कि राजमाता चैराहा, ए.जी. ऑफिस विवेकानन्द चैराहा होते हुए जीवाजी क्लब पहुंची।
0 Comments