अभियांत्रिकी संस्थान मे मोटिवेशनल टाँक का आयोजन…
आधुनिक विश्व की उन्नति का श्रेय सबसे ज्यादा इंजीनियर्स का है : दर्पण दीक्षित
ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संस्थान में "कैरियर अपॉर्चुनिटी एंड स्किल डेवलपमेंट इन इंजीनियरिंग" विषय पर मोटीवेशनल टाक का आयोजन किया गया! इस अवसर पर मोटिवेशनल वक्ता दर्पण दीक्षित ने आज के आधुनिक विश्व की उन्नति का श्रेय सबसे ज्यादा इंजीनियर्स को देते हुये कहा कि इन्होंने अनवरत मेहनत और नये नवाचार करने से मनुष्य की दुनिया को टेक्नोलॉजी के प्रयोग से खूबसूरत और आसान बनाया है।
इंजीनियरिंग छात्रों को स्किल डेवलपमेंट के लिये लर्निंग कैपेसिटी की महत्वता को आवश्यक बताया। लर्निंग कैपेसिटी को लगातार बढ़ाने में एप्टिट्यूड की उपयोगिता को जरूरी बताते हुये कहा कि आज प्रतियोगिता पहले से अधिक है और इंटर्नशिप एवं हाई प्रोफाइल जॉब पाने में सिलेबस के अतिरिक्त एप्टिट्यूड का गहरा ज्ञान, लक्ष्य पाने के संघर्ष को आसान एवं सरल बनाएगा! छात्रों को कैरियर से संबंधित प्रश्नों के रोचक जवाब देते हुए स्किल डेवलपमेंट के टिप्स भी दिए गए! इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो.संजय कुमार गुप्ता सहित सभी शिक्षक और छात्र उपस्थित रहे।
0 Comments