भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं में असंतोष और पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच...
प्रदेश में संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो BJP ही BJP को हरा सकती है : राष्ट्रीय महासचिव भाजपा
भोपाल। भाजपा के कुछ वरिष्ठ नेताओं में असंतोष और पार्टी छोड़ने की अटकलों के बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है। विजयवर्गीय ने एक कार्यक्रम में कहा कि मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस नहीं हरा सकती। कांग्रेस में दम नहीं कि वह भाजपा को हरा सके। हां, यदि हमने संगठन की गलतियां ठीक नहीं कीं तो भाजपा ही भाजपा को हरा सकती है। यह बात सही है कि हममें कुछ कमियां हैं, पर हम उनको ठीक कर रहे हैं।
विजयवर्गीय ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में वे मालवा-निमाड़ को देखेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में मालवा और निमाड़ में अधिकांश सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, भाजपा नेता विजयवर्गीय का यह बयान ऐसे समय आया है, जब इंदौर में भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन, भंवरसिंह शेखावत, पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के पुत्र और पूर्व मंत्री दीपक जोशी में संगठन को लेकर असंतोष पनप चुका है।
0 Comments