आईनॉक्स सिनेमा हॉल में…
बीजेपी युवा मोर्चा के नेतृत्व में 150 से अधिक छात्राओं एवं युवाओं को फिल्म 'द केरल स्टोरी' देखी
ग्वालियर l डीबी मॉल स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर के नेतृत्व में महानगर ने 150 से अधिक छात्राओं एवं युवाओं को फिल्म 'द केरल स्टोरी ' दिखाई गई | छात्राओं ने बाहर आ कर कहा कि हमे ब्रेन वॉश से बचना चाहिए व अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए यह फिल्म सामाजिक परिदृश्य को झकझोर देने वाली है, यह फिल्म एक मुद्दा उठा रही कि बीते समय में क्या हुआ ये हकीकत समझने में आसानी होगी कॉलेज की लड़कियों को जागरूक करने के लिए फिल्म दिखाई गई | फिल्म की कहानी लड़कियों के कनवर्जन पर बेस्ड है कैसे ISIS संगठन लड़कियों को बहला फुसलाकर अपने टेरर ग्रुप में शामिल करते हैं l
भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर महानगर के जिला अध्यक्ष प्रतीक तिवारी ने बताया कि इस मौके पर युवा मोर्चा के जिला प्रभारी विनय जैन , प्रदेश मंत्री हरीश यादव , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुलदीप यादव ,जिला महामंत्री रोहित भाटिया,राहुल भदौरिया,ज्ञानेंद्र भदौरिया,अमित जैन,गौरव मिश्रा, शेलू चौहान,यशराज तोमर,लाखन तोमर,सुमित शर्मा,गौरव किशोर,पूनम पाल,गौरव शर्मा,अंकित राजपूत,हिमांशु शर्मा,विवेक पाल,योगेश गुर्जर,सौरभ विटवेकर,देवेंद्र गुर्जर,आदित्य सिंह,विवेक वर्मा समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कॉलेज की कई छात्राएं एवं कार्यकर्त्ता बंधु उपस्थित रहे l
0 Comments