सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोडों का हुआ विवाह…
स्वच्छता की शपथ लेकर 10 जोडों ने थामा जीवन साथी का हाथ
ग्वालियर। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल प्रत्येक वर.वधु को कन्या के नाम 49 हजार रुपए बैंक खाते में एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रत्येक जोडे को प्रदान किए गए। सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज एक बहुत अच्छी और प्रेरणादायी बात देखने को मिली। ग्वालियर नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 10 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। विवाह समारोह में सभी वर-वधु एवं उनके परिजनों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। नगर निगम के सभापति मनोज तोमर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार वह अपने जीवन साथी को दिए सात वचनों का जीवनभर पालन करते हैं, उसी प्रकार शहर को साफ व स्वच्छ रखने के लिए ली गई शपथ का भी पालन करें।
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 जोडों का हुआ विवाह
ग्वालियर में आज फूलबाग चिड़ियाघर (गांधी प्राणी उद्यान) के सामने स्थित ऐतिहासिक बारादरी पर नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत बुधवार को सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में 10 वर वधुओं के विवाह कराए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के सभापति मनोज सिंह तोमर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिध कृष्णराव दीक्षित ने सभी नव विवाहित जोड़ों को सफल एवं सुखी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया।
49 हजार रुपये कन्या के बैंक खाते में पहुंचाए
सभापति मनोज सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना लाभकारी योजना के रूप में प्रदेश में फलीभूत हो रही है जिसका लाभ लाखों लोगों को मिल रहा है। लोग इसी प्रकार के आयोजन से अपने बच्चों के विवाह बिना किसी खर्च के धूमधाम से कर सकते हैं। नगर निगम द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के अंतर्गत आयोजित विवाह सम्मेलन में शामिल प्रत्येक वर.वधु को कन्या के नाम 49 हजार रुपए बैंक खाते में एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रत्येक जोडे को प्रदान किए गए।
वर-वधु ने ली स्वच्छता की शपथ
सामूहिक विवाह सम्मेलन में धार्मिक रीति रिवाज के साथ वर वधु का विवाह संपन्न कराया गया, हिंदू धर्म के मानने वाले वर वधुओं ने सात वचनों का पालन करने का वादा एक दूसरे से किया, इस अवसर पर आयोजकों के एक बहुत अच्छा सामाजिक कार्य किया, उन्होंने वर वधु और उनके परिजनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई, सभापति मनोज तोमर ने शपथ दिलाते हुए कहा कि जैसे आप सात वचनों को निभाएंगे वैसे ही शहर को स्वच्छ रखने के वचन को भी निभाइए।
इन 10 कन्याओं का हुआ विवाह
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 10 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें सुश्री शिवांगी सेन पिता राकेश सेन, सुश्री दीपिका शाक्य पिता कमलकिशोर शाक्य, सुश्री मिथलेश कुशवाह पिता बाबू कुशवाह, सुश्री भारती सिंह पिता कल्याण सिंह, सुश्री सपना देवी पिता अनीता अहिरवार, सुश्री रूबी पिता दीपचंद, सुश्री किरन बघेल पिता प्रीतम बघेल, सुश्री लाली बाथम पिता उमेश बाथम, सुश्री पिंकी झा पिता दिनेश, सुश्री अंजली पिता राजाराम कुशवाह का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा।
0 Comments