ठेले वालों के साथ हुए दुव्र्यवहार पर…
अगर कोई दो रोटी कमा रहा है तो उस पर अन्याय न करें सरकार : सुनील शर्मा
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा के शिंदे की छावनी के ठेले वालों के साथ नगर निगम अमले द्वारा यह गए दुव्र्यवहार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में ठेले वाले ग्वालियर विधानसभा के सभी पार्षद गण बाल भवन से निगम मुख्यालय सिटी सेंटर तक पैदल मार्च करते निगम कमिश्नर से चर्चा कर गरीबों को राहत दिलाने की बात की।
उन्होंने चर्चा करते हुए कि यह अन्याय केवल ग्वालियर विधानसभा में ही यों होता है उन्होंने कहां की सरकार गरीबों के पीछे हाथ जोडक़र पड़ी है अगर कोई दो रोटी कमा रहा है तो उस पर इतना अन्याय अत्याचार केवल गरीबों पर ही क्यों उन्होंने कहा कि हम बरसों से हॉकर्स जोन की बात करते हैं लेकिन अभी तक किसी भी ठेले वाले को विस्थापित नहीं कर पाए क्योंकि तकनीकि रूप से ठीक नहीं है। कई ठेले महिलाएं भी चलाती हैं जो इतनी ऊंचाई पर ठेला लेकर होकर जॉन में नहीं जा सकती है।
सुनील शर्मा ने मांग की कि शिंदे की छावनी पर जो नाला है। उस नाले को पाठ कर वहां ठेले वालों के लिए निगम को व्यवस्था करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों के साथ खड़ी है और किसी भी गरीब पर होने वाले अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर उनके साथ पार्षद सुनीता कुशवाह, आशा सुरेंद्र चौहान, दीपक बाथम, मोनिका मनीष मन्ना, मनोज राजपूत, अनीता रामू कुशवाहा, शकील मंसूरी, मटू यादव, किरण धर्मेंद्र वर्मा सहित ठेले वालों में लालू खटीक, कुणाल प्रजापति, चंचल सोनी, राहुल हरिश्चंद्र, अमर देवेन्द्र अरविंद सहित अनेकों महिलाएं हाथ ठेले फुटपाथ वाले विशेष रूप से उपस्थित रहे।
0 Comments