G News 24:सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

 खराब स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर…

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी कार्यालय का किया घेराव

ग्वालियर विधानसभा में काफी दिनों से बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू कराए जाने की मांग को लेकर एवं खराब हो गई स्ट्रीट लाइटों को बदलवाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में ग्वालियर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आम जनों ने मोती महल से विशाल जुलूस निकालकर स्मार्ट सिटी कार्यालय का घेराव कर स्मार्ट सिटी सीईओ के नाम से अधीक्षण यंत्री खरे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने मांग की कि ग्वालियर विधानसभा के सभी वार्डों मोहल्लों और कॉलोनियों में अंधेरा पसरा हुआ है हर गली चौराहे में अंधेरा है इस अंधेरे के कारण आए दिन ग्वालियर में एक्सीडेंट हो रहे हैं जिसमें मेरी माता बहने बुजुर्ग आमजन चोटिल हो रहे हैं और सरकार मस्त है जनता त्रस्त है उन्होंने स्मार्ट सिटी की लाइट खरीदी में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की भी बात उठाते हुए कहा जब स्ट्रीट लाइट खरीदी गई थी तब जनता को इन्हीं अधिकारियों ने कहा था कि इन लाइटों में टाइमर लगा हुआ है और यह निर्धारित समय से चालू होंगी और निर्धारित समय पर बंद हो जाएंगी लेकिन यह भ्रष्टाचारी लाइट जलती ही नहीं है अगर कुछ जल् भी रही हैं तो उनका कोई टाइम टेबल नहीं है कभी दोपहर में जलने लगती हैं तो रात में बंद हो जाती हैं।

उन्होंने कहा कि अधिकतर ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइटें डिस्को कर रही हैं सुनील शर्मा मैं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ग्वालियर अंधेरे में है और भाजपा विकास यात्रा निकाल रही है जबकि भाजपा को अंधेरी यात्रा निकालना चाहिए उन्होंने कहा कि ग्वालियर विधानसभा में ही बिजली मंत्री है और सबसे ज्यादा ऊर्जा ग्वालियर विधानसभा में ही नहीं मिल रही है उन्होंने अधिकारियों से चर्चा करते हुए मांग की की इस तरह की भ्रष्टाचारी लाइट खरीदने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए और जिन लोगों ने इस खरीद में अनियमितताएं किए हैं उनको सजा मिलना चाहिए उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा ग्वालियर विधानसभा की लाइट एंजल चालू नहीं हुई और खराब लाइटें जल्द नहीं बदली गई तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन करके सत्ता के मद में मस्त अधिकारी और नेताओं को भी उजाले में सोने नहीं देगी उन्होंने कहा कि अगर हमारे बच्चे अंधेरे में रहेंगे तो अधिकारी और नेताओं को भी हम उजाले में नहीं रहने देंगे इनके घरों के बाहर की भी लाइट काटी जाएंगी उन्होंने अधिकारियों को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 7 दिन में ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइट की समस्या हल हो जानी चाहिए अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए सुनील शर्मा से कहा कि हमने टेंडर प्रक्रिया बुला ली है सिगरी टेंडर करके ग्वालियर विधानसभा की स्ट्रीट लाइट की समस्या को दूर करने का प्रयास करेंगे।

ज्ञापन में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष महाराज सिंह पटेल सफाई कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जय राज चौहान पार्षद आशा सुरेश चौहान सुनीता अरुण कुशवाहा पीपी शर्मा दीपक बाथम मोनिका मनीष शर्मा मनोज राजपूत अनीता रामू कुशवाह शकील मंसूरी विनोद यादव मटू किरण धर्मेंद्र वर्मा महिला कांग्रेस से बीना भारद्वाज मनीषा शर्मा  रितु शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी प्रकाशवीर शर्मा राम नरेश परमार रमेश राजपूत देशराज सिंह राजावत महेश मधुरिया भानु कौशिक सोनू राजावत अशोक तृतीया चरण सिंह लोधी राधेश्याम शर्मा राजकुमार शर्मा तरुण कुशवाह राजेश कुशवाहा अजीत गोस्वामी सुरेश प्रजापति संजय माहौर मंडल अध्यक्ष सोबरन जाटव संतोष राठौर मोहित दीक्षित जीतू चौहान अर्जुन चंदेल कुलदीप माजी अंकित आर्य प्रदीप लरिया मोनू राजावत नरेंद्र रघुवंशी भीकम जादौन प्रदीप मिश्रा रामअवतार शर्मा सोहेल खान दिलीप शर्मा  रणवीर चौधरी मनीष शर्मा गजेंद्र आर्य पूर्व पार्षद राजू भदोरिया शमशेर अली जितेंद्र भदोरिया राकेश कुशवाह भूपेंद्र यादव हेमंत राजावत अशोक आईटी सेल के जिलाध्यक्ष आदित्य सेंगर एनएसआई के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु पुरोहित राजेंद्र बाथम धर्मेश जयपुरिया सरद सारस्वत बिट्टू शर्मा रवि गौर सुनील गुप्ता चंदन आर्य दिनेश पालरिया अरमान कुरेशी हर्ष वर्मा करण तोमर विजय दिवाकर धर्मवीर जाट मनु परिहार राकेश शर्मा दीपू सिकरवार राजीव शर्मा विनोद यादव अब्दुल रज्जाक आलिम खान आकाश शर्मा पिंकू परमार तुलसी प्रजापति, गोलू कुशवाह  मनीष जादौन सहदेव तोमर रामसहाय तोमर शशिकांत शर्मा कृष्णा कुशवाह अरविंद कुमार हर्ष प्रजापति आदि सैकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष मुनेंद्र सिंह भदौरिया एवं आभार जगदीश राय ने व्यक्ति किया।

Reactions

Post a Comment

0 Comments