संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए तन मन धन से समर्पित हैं...
संस्कृत के योद्धा हैं संस्कृत भारती के कार्यकर्ता :डॉ प्रियंवदा भसीन
ग्वालियर l संस्कृत भारती के सभी कार्यकर्ता संस्कृत के योद्धा हैं जो संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए तन मन धन से समर्पित हैं। यह विचार नगर की प्रसिद्ध नेत्र शल्य रोग विशेषज्ञ तथा रतन ज्योति नेत्रालय एवं अपोलो मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की डायरेक्टर श्रीमती प्रियंवदा भसीन ने व्यक्त किए। वे संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा आयोजित सप्त दिवसीय प्रांतीय आवासीय प्रबोधन वर्ग के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रही थीं। संस्कृतभारती के प्रयासों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए उन्होंने संस्कृत की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सहबौद्धिकप्रमुख श्री विजय दीक्षित ने की। उन्होंने देश एवं विदेशों में संस्कृत भाषा की व्यापकता के उदाहरण प्रस्तुत करते हुए छात्रों को संस्कृति एवं संस्कार सीखने के लिए संस्कृत भाषा के अध्ययन पर बल दिया। मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत के प्रांत मंत्री डॉ दिवाकर शर्मा ने वर्ग की भूमिका प्रस्तुत करते हुए संस्कृतभारती का परिचय दिया एवं छात्रों को संस्कृत के अध्ययन हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एक दीपक के समान हैं। जो एक दीपक से अन्य दीपकों को प्रज्वलित करते हुए संपूर्ण देश को ज्योतिर्मय बनाने के लिए कृत संकल्प है।
उल्लेखनीय है कि संस्कृत भाषा को पुनः व्यवहार भाषा बनाने के लिए कृतसंकल्प संगठन संस्कृत भारती संपूर्ण भारत में व्याप्त है। संस्कृतभारती संस्कृत संभाषण शिविरों, प्रबोधन वर्ग, प्रशिक्षण वर्ग, शास्त्र वर्ग, आदि के माध्यम से संभाषण से शास्त्र पर्यंत संस्कृत शिक्षण एवं प्रशिक्षण की गतिविधियों का संचालन करती है। इसी क्रम में संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत का यह प्रांतीय आवासीय प्रबोधन वर्ग सरस्वती शिशु मंदिर केदारपुर ग्वालियर में आयोजित किया जा रहा है इस वर्ग का समापन 14 मई को होगा।
वर्ग में मध्य भारत प्रांत के सभी 16 जिलों से प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अखंड संस्कृतमय वातावरण में प्रातः काल से रात्रि पर्यंत सभी गतिविधियां संस्कृत भाषा में ही संपन्न हो रही हैं। संस्कृत संभाषण, संस्कृत व्याकरण, योगाभ्यास, क्रीडा, भाषा क्रीडा, इत्यादि के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आज 8 मई को वर्ग का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र का संचालन ग्वालियर विभाग संयोजक श्री बृजमोहन शर्मा ने किया। वर्ग में संस्कृतभारती मध्यभारत प्रांत के संगठन मंत्री डॉ जागेश्वर पटले, प्रान्त शिक्षणप्रमुख एवं वर्गाधिकारी डाॅ नीरज शर्मा तथा ग्वालियर महानगर के अध्यक्ष डॉ सी एस जायसवाल, महानगर मन्त्री श्री अलकेश त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित हैं।
0 Comments