G News 24:शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य : शेजवलकर

 आने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित...

शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य : शेजवलकर

डबरा। भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण द्वारा जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन डबरा नगर स्थित संत कंवर राम महाविद्यालय में  विवेक नारायण शेजवलकर सांसद लोकसभा क्षेत्र ग्वालियर के मुख्य आतिथ्य एवं कौशल शर्मा जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जिला ग्वालियर ग्रामीण की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में विशिष्ट अतिथि के रूप में इमरती देवी सुमन अध्यक्ष लघु उद्योग विकास निगम, सीताराम बाथम अध्यक्ष मछुआ कल्याण प्रकोष्ठ, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महेंद्र सिंह यादव, वीरेंद्र जैन, बज्जर सिंह गुर्जर, प्रद्युमन सिंह पटेल, अभिनंदन त्यागी, जिला महामंत्री विपिन आनंद, दीपक माहौर मंचासीन रहे बैठक का शुभारंभ मां भारती एवं भारतीय जनता पार्टी के पित्र पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार 9 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। 

इस दौरान केंद्र सरकार की सबका साथ-सबका विकास की भावना से जो जनहित के काम किए हैं, उन्हें प्रदेश संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाए एवं केंद्र सरकार तथा मध्यप्रदेश शासन की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे इस बात की चिंता हम सभी कार्यकर्ताओं को करनी है शासन की सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिले ऐसा हम सबको प्रयास करना। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि सरकार केवल कार्यकर्ता की इच्छा शक्ति से बनती है ओर आज हमारा कार्यकर्ता इतना मजबूत हो चुका है की आने वाले चुनाव में तीनों विधानसभा में हमारी जीत सुनिश्चित है। उन्होंने बूथ सशक्तीकरण अभियान, आजीवन सहयोग निधि और बूथ विजय संकल्प अभियान को लेकर समीक्षा की। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संगठन की आगामी कार्य योजना एवं कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से जानकारी दें। इमरती देवी सुमन ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए एवं शासन की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करें। 

इस अवसर पर अभिनंदन त्यागी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कार्यसमिति बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को बूथ विजय संकल्प अभियान की शपथ दिलाई गई बैठक का संचालन जिला महामंत्री दीपक माहौर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष डॉ विवेक मिश्रा, दामोदर गुप्ता, अमिताभ सिंह, विनोद बघेल, जिला महामंत्री विपिन आनंद, दीपक माहौर, जिला मंत्री सी.के. शर्मा, बृजमोहन गुर्जर जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मो.रईस खान जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा, मंडल अध्यक्ष भीकम साहू, रामवीर घुरैया, पोषण सिंह रावत, हिमांशु परसेडिया, अरविंद शर्मा, मुकेश भार्गव, राकेश शिवहरे, नरेंद्र किरार, आकाश भदोरिया, चरण सिंह राणा, केशव राणा, ममता पाल जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, वेताल कुशवाहा जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, जिला संयोजक जीता रावत, हनुमंत शुक्ला, राजकुमार कुकरेजा एवं भारतीय जनता पार्टी के जेष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments