G News 24:प्रदेश में सभी सीटों पर उतरेंगे उम्मीदवार और जीतेंगे भी : प्रदेश अध्यक्ष आप

 ग्वालियर आई आप प्रदेशाध्यक्ष बोलीं, कांग्रेस-BJP एक ही थाली के चट्‌टे-बट्‌टे

प्रदेश में सभी सीटों पर उतरेंगे उम्मीदवार और जीतेंगे भी : प्रदेश अध्यक्ष आप 


ग्वालियर l आम आदमी पार्टी की प्रदेशाध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल ने कहा कि हमारे लिए भाजपा-कांग्रेस कोई चुनौती नहीं है। यह दोनों एक ही थाली के चट्‌टे-बट्‌टे हैं। पिछले चुनावों में यह देखा भी गया है। आप में जनता चुनाव लड़ती है जनता ही वोट देती है। जनता का आशीर्वाद मिलेगा और हमारी सरकार बनेगी। भाजपा-कांग्रेस से कुछ चेहरे उनके संपर्क में है इस सवाल पर रानी अग्रवाल का कहना है कि यह सब चलता है राजनीत का पार्ट है। कई लोग सम्पर्क में हैं और उस पर काम चल रहा है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस बार “आप’ विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी।

आप की प्रदेशाध्यक्ष व सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल दो दिवसीय प्रवास पर रविवार को ग्वालियर आई हैं। रविवार को उन्होंने फूलबाग सेना नगर रोड स्थित “आप’ के जिला कार्यालय का उदघाटन किया है। इसके बाद कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लिया है। उनका कहना है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी 230 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है और जीत रही है। ग्वालियर-चंबल अंचल तो छोड़ो पूरे प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। यह जनता की पार्टी है यहां जनता ही चुनाव लड़ती, जिताती है। जब उनसे पूछा गया कि नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस-भाजपा से कई ऐसे चेहरे उनकी आम आदमी पार्टी में आए और चुनाव लड़े और अच्छे परिणाम दिए। क्या विधानसभा चुनाव से पहले भी ऐसे ऐसे लोग संपर्क में हैं इस पर प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल का कहना है कि ऐसे लोग संपर्क में हैं। उन पर काम चल रहा है।

रानी अग्रवाल ने कहा कि हमने दिल्ली, पंजाब में जो काम करके दिखाया है उसे ही आधार बनाकर वोट मांगेंगे। विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवत मान सहित गुजरात, गोवा के राष्ट्रीय स्तर के नेता आएंगे। रानी अग्रवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उदघाटन करने से पहले वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर पहुंचकर नमन किया और उसके बाद कार्यालय का उदघाटन किया। उनका कहना है कि ग्वालियर में वीरांगना का इतिहास है। आम आदमी पार्टी में भी महिला शक्ति है। आगामी चुनाव में यह महिला शक्ति बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रानी अग्रवाल के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष रूचि गुप्ता, मनीक्षा सिंह तोमर, प्रदेश महासचिव रोहित गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Reactions

Post a Comment

0 Comments