G News 24 :ग्वालियर में पहली बार होने जा रहा है निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन

 किसी से भी कोई धनराशि नहीं एकत्रित की जा रही है…

ग्वालियर में पहली बार होने जा रहा है निशुल्क ब्राह्मण सामूहिक विवाह सम्मेलन

ग्वालियर। 30 मई मंगलवार 2023 गंगा दशहरे के शुभ अवसर पर आयोजित होने जा रहे इस विवाह सम्मेलन में चार जोड़ें विवाह सूत्र के बंधन में बंधने जा रहे हैं इसमें से एक बारात छत्तीसगढ़ से आने वाली है 17 बारातियों के साथ आने वाले वर पक्ष के लोगों को 2 दिन तक ब्राह्मण सामूहिक विवाह समिति के सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया जाएगा। पहली बार पहली बार आयोजित होने जा रहे इस विवाह सम्मेलन के लिए किसी भी प्रकार का किसी से कोई चंदा या धनराशी नहीं ली गई है। पूर्ण रूप से निशुल्क आयोजित होने वाले इस विवाह सम्मेलन में विवाहित जोड़ों को 60 से ₹65000 का सामान विवाह समिति द्वारा दिया जाएगा इसके साथ ही विवाह में शामिल होने वाले दोनों पक्षों के 2525 लोगों को भोजन भी कराया जाएगा। 

विवाह सम्मेलन के लिए बनाई गई समिति व आयोजन समिति से जुड़े लगभग 250 सदस्यों सदस्यों के लिए एवं वर वधु पक्ष के तरफ से विवाह में शामिल होने वाले लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था लक्ष्मी नारायण शर्मा के द्वारा की जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के जय वीर भारद्वाज ने बताया कि सम्मेलन में शामिल चारों दूल्हों की बारात श्रीराम मंदिर से चलकर चेंबर ऑफ कॉमर्स तक जाएगी। सभी दूल्हों को बग्गी पर बैठाया जाएगा और बारात में शामिल बाराती बैंड बाजा के साथ नाचते गाते हुए विवाह स्थल तक पहुंचेंगे। इस आयोजन की एक विशेषता और रहेगी यहां भोजन भारतीय पद्धति से महिलाओं के द्वारा परोसा जाएगा।


Reactions

Post a Comment

0 Comments