जबलपुर में पकड़े गए आतंकियों को लेकर गृहमंत्री ने किया बड़ा खुलासा…
मस्जिदों में मीटिंग करके, करते थे कट्टरता फैलाने की प्लानिंग !
भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते दिनों पकड़े गए आतंकियों को लेकर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि ये आतंकी मस्जिदों में मीटिंग करके कट्टरता फैलाने का काम करते थे। जबलपुर में NIA और ATS का जॉइंट ऑपरेशन था। गृहमंत्री के अनुसार जबलपुर से जो तीन आतंकी पकड़े गए थे वे सभी ISIS के लिए काम करते थे। उनके खिलाफ ये कार्रवाही NIA और ATS के जॉइंट ऑपरेशन के तहत की गई है।
इतना ही नहीं NIA ने मामले में एफआईआर FIR भी दर्ज कर ली है। उन्होंने आतंकियों को कॉकरोच बताया है। और कहा है कि हम इन पर पेस्टीसाइड का काम कर रहे हैं। ये लाग मस्जिद में मीटिंग करते थे। साथ ही कट्टरता फैलाने के लिए प्लानिंग किया करते थे। उधर जबलपुर में NIA और ATS टीम को रोकना वकील और उसके बेटे को भारी पड़ गया।
काम में बाधा डालने के विरोध में अहादुल्ला, उसके बेटे और भाई पर कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। आपको बता दें उस्मानी के परिवार ने NIA और ATS टीम को घर में घुसने से रोका था। जिसके बाद ओमती पुलिस ने कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। गौरतलब है कि आतंकी गतिविधियों को लेकर टीम ने छापा मारा था। जिसमें 6 लोगों से पूछताछ के बाद 3 लोगों को गिरफ्तार किया था।
0 Comments