ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ,सांसद श्री शेजवलकर एवं सांसद संध्या राय ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
अब प्रतिदिन ग्वालियर से इटावा के बीच चलेगी मेमू ट्रेन
ग्वालियर l ग्वालियर से इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन को ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने हरी झण्डी दिखाकर इटावा के लिए रवाना किया। इस अवसर पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमल माखीजानी, अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्य, एसीएम पंकज त्रिपाठी, स्टेशन निदेशक एल आर सोलकी उपस्थित रहे।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि नागरिकों के लिए यात्रा को सुगम बनाना। इसी उद्देश्य को लेकर ग्वालियर से इटावा के बीच आज मेमू ट्रेन का शुभारंभ हुआ है। ग्वालियर से भिण्ड होते हुए इटावा के लिए प्रतिदिन चलने वाली मेमू ट्रेन से छोटे-छोटे स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका ज्यादा लाभ मिलेगा। इस ट्रेन से सफर करने में किराया भी कम लगेगा।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सभी वर्गों का ध्यान रखने वाली सरकार है। सरकार का उद्देश्य स्पष्ट है अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। केन्द्र सरकार द्वारा रेल व स्टेशनों के सुदृणीकर के विस्तार में बढ़ोतरी की गई है। वंदे भारत जैसी सुपर फस्ट ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है। प्रदेश में कई शहरों के बीच मेमू ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। मेमू ट्रेन की सौगात ग्वालियर को मिली है इससे ग्वालियर से इटावा की यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा।
अपर मंडल रेल प्रबंधक आरडी मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 8 डिब्बों की मेमू ट्रेन प्रतिदिन ग्वालियर से इटावा के बीच चलाई जाएगी। यह शायं 5 बजकर 30 मिनट पर ग्वालियर से इटावा के लिए रवाना होगी और इटावा देर शाम 9 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी तथा इटावा से सुबह 7 बजकर 10 मिनट पर रवाना होकर ग्वालियर सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी।
सांसद संध्या राय ने भिंड रेलवे स्टेशन से मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इटावा के लिए किया रवाना
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिंड दतिया सांसद संध्या राय भिंड रेलवे स्टेशन को मिली विशेष सौगात मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इटावा के लिए भव्य आयोजन के साथ रवाना किया। उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल ग्वालियर इटावा के मध्य नई रेल सेवा रूप में गाड़ी नंबर 0 189 10 18 92 ग्वालियर इटावा मेमू एवं भिंड स्टेशन पर एकीकृत सूचना प्राणाली का लोकार्पण किया। सांसद संध्या राय ने कहा कि अमृत योजना के माध्यम से स्टेशन पर विशेष विकास योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर विकास की मुख्य धारा से जुड़ेंगे । उन्होंने कहा की जनता बराबर यह मांग कर रही है की भिंड से भोपाल और दिल्ली तक के बीच भी नई रेल चलाई जाए इसके लिए उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्दी ही नई रेलगाड़ियां भिंड को और मिलेंगे जनता को यात्रा करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा और सीधा लाभ दिल्ली राजधानी और मध्य प्रदेश राजधानी से हमारा भिंड स्टेशन जुड़ेगा।
इन स्टेशनों पर रुकेगी यह है गाड़ी
ग्वालियर से इटावा एवं भिण्ड स्टेटस ऑन ऑफर गाड़ी रुकेगी ताकि यात्रियों को गाड़ी में बैठने चढ़ने के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाइयां ना हो और वह अपनी यात्रा को आसानी से कर सकें। ग्वालियर भिंड इटावा के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन की शुरुआत ग्वालियर से इटावा के लिए 7 मई से की जाएगी दोनों शहरों के बीच 120 किलोमीटर की दूरी है ट्रेन 4 घंटे में तय करेगी गवालियर से शाम 5:30 से रवाना होकर यह 8 डिब्बों की अनारक्षित ट्रेन रात 9:30 बजे पर इटावा पहुंचेगी और इटावा से यह ट्रेन सुबह 7:10 बजे से रवाना होकर 11:30 पर गवालियर पहुंचेगी इन ट्रेनों के दोनों तरफ से स्टॉप बिरलानगर, भदरौली, रेल्होरकला, मालनपुर, नोनेरा, रायपुरा, गोहद रोड, सोना रोड, सोनी, असोखर, एतेहार,भिंड, फूप, उदी मोड़ इटावा स्टेशन शामिल है।
0 Comments